एक दर्जन से ज्यादा अमेरिकी सांसदों ने अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश कर 2014 के नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित होने पर युवा पाकिस्तानी शांतिकर्मी मलाला यूसुफजई को मुबारकबाद दी है।

प्रस्ताव में कहा गया है कि यह सम्मान वैश्विक शिक्षा बराबरी और शांति को बढ़ावा देने में योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार के इतिहास में अब तक की सबसे कम उम्र की विजेता के कार्यो को मान्यता प्रदान करता है ।

बुधवार को प्रतिनिधि सभा में पेश प्रस्ताव में कहा गया है कि मलाला को सम्मानित करने से वे लोग भी सम्मानित हुए जिन्होंने शिक्षा में समता को बढ़ावा दिया और जिन्होंने शांतिपूर्ण शिक्षा के सभी बच्चों के मौलिक अधिकार को बुलंद करना जारी रखा है।

सदन की विदेशी मामलों की समिति को संदर्भित प्रस्ताव में इस बात पर जोर दिया गया है कि आम तौर पर मानवाधिकार का उल्लंघन और खास तौर पर बच्चों का उत्पीड़न तमाम राष्ट्रों की उचित चिंता के मुद्दे हैं।

मलाला को मुबारबाद देते हुए प्रस्ताव में कहा गया है कि समतामूलक शिक्षा का उनका साहसी अभियान विश्व को ज्यादा शांतिपूर्ण बनाने के एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रयास का प्रतिनिधित्व करता है।