अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख राहील शरीफ पर दबाव डाला है कि वह हक्कानी नेटवर्क जैसे समूहों के खिलाफ कार्रवाई करें जो अमेरिका और अफगानिस्तान में संचालन कर रहे उसके बलों के लिए खतरा बने हैं। पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कूक ने मंगवार को पत्रकारों से कहा, ‘रक्षा मंत्री ने साफ कर दिया कि अमेरिका हक्कानी नेटवर्क जैसे समूहों के खिलाफ जाने की जरूरत पर मजबूती से महसूस करता है जो अमेरिका को और निश्चित रूप से अफगानिस्तान में संचालन कर रहे अमेरिकी बलों के लिए खतरा हैं’।
कूक ने बताया कि जनरल शरीफ और रक्षामंत्री कार्टर के बीच एक बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई। कार्टर ने हक्कानी नेटवर्क और अन्य समूहों से निपटने की जरूरत पर जोर दिया जो न सिर्फ अफगानिस्तान पर, बल्कि पाकिस्तान के लिए भी खतरा हैं। उन्होंने बताया, ‘उन्होंने अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा की, और यह चर्चा की कि कैसे सरहद से लगे इलाके में मुद्दे बरकरार हैं, और सरहद के पाकिस्तानी तरफ और साथ ही अफगानिस्तान के अंदर क्या किया जा सकता है ताकि वहां ज्यादा स्थिर स्थिति बने क्योंकि यह दोनों देशों के हितों में है’।
कुक ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘रक्षा मंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया कि अमेरिका बड़ी शिद्दत के साथ यह महसूस करता है कि उन संगठनों को ढूंढ निकालने की जरूरत है जो अमेरिका के लिए खतरा हैं, अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी बलों के लिए खतरा हैं’।