यमन के मध्य हिस्से में पिछले सप्ताह अमेरिका की ओर से किए गए हवाई हमलों में अलकायदा के छह सदस्य मारे गए। पश्चिम एशिया में सैन्य अभियानों की जिम्मेदारी संभाल रही अमेरिकी केंद्रीय कमान ने एक बयान में कहा कि ‘अलकायदा इन द अरबियन पेनिनसुला’ (एक्यूएपी) इस क्षेत्र के लिए, अमेरिका के लिए और इसके बाहर भी खतरा बना हुआ है।
उसने कहा, ‘हम एक्यूएपी को पराजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसकी किसी भी स्थान पर पनाहगाह नहीं रहने देंगे।’ अमेरिका एक्यूएपी को अलकायदा की सबसे खतरनाक शाखा मानता है। यमन के मध्य हिस्से में आठ जून और 10 जून को एक्यूएपी के लड़ाकों को निशाना बनाकर हमले किए गए जिनमें इसके छह सदस्य मारे गए।