रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार (4 मई) को कहा कि अमेरिका दुनिया का चौकीदार है और अन्य देशों की हिफाजत करता है लेकिन उसे वाजिब सम्मान नहीं मिलता और इसके साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार होता है। साथ ही उन्होंने अमेरिकी कंपनियों को अपने कामकाज विदेशों में कराने पर गंभीर अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी नौकरियां वापस लाने जा रहे हैं और हम अपनी नौकरियां बनाए रखने जा रहे हैं। हम कंपनियों को जाने नहीं दे रहे ।’’

ट्रम्प ने कहा कि अब यदि वे अलग अलग राज्यों में जाना चाहते हैं तो शुभकामना, प्रतिस्पर्धा करें। लेकिन जब वे विभिन्न देशों में जाना शुरू करेंगे और उन देशों में जो अपनी मुद्रा का अवमूल्यमन करते हैं और हमारी कंपनियों के लिए प्रतिस्पर्धा कर पाने को मुश्किल बनाते हैं तो ऐसा नहीं होने जा रहा।

ट्रम्प ने अमेरिकी कंपनियों को अपनी पहली सबसे बड़ी चेतावनी में कहा कि यदि वे अपना काम जैसे तैसे करना चाहते हैं तो इसका बहुत गंभीर अंजाम होगा। उन्होंने कहा कि देशों द्वारा अमेरिका का सम्मान किए जाने और निष्पक्ष व्यवहार किए जाने की जरूरत है। वह अन्य देशों को अमेरिका का फायदा नहीं उठाने देंगे।

ट्रम्प ने कहा, ‘‘अमेरिका दुनिया का चौकीदार है और हम अन्य देशों की हिफाजत करते हैं।’’ उन्होंने इंडियाना प्राइमरी जीतने के बाद अपने विजय भाषण में कहा कि लेकिन वे हमारा सम्मान नहीं करते और वे हमारा ध्यान नहीं रखते और वे कई मामलों में हमसे सही व्यवहार नहीं करते। इस जीत के बाद उन्हें पार्टी का संभावित उम्मीदवार घोषित किया गया।

ट्रम्प ने कहा, ‘‘हम अविश्वसनीय रूप से अन्य देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने जा रहे हैं । लेकिन उन्हें हमारे साथ निष्पक्ष ढंग से व्यवहार करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और मैं आपसे कहूंगा कि वे हमें अभी की तुलना में ज्यादा पसंद करेंगे। वे हमारा सम्मान करने जा रहे हैं।”

ट्रम्प ने कहा, ‘‘कई देशों से हमारे अच्छे संबंध हैं लेकिन उन्हें हमारा सम्मान करना होगा और उन्हें समझना होगा कि हम कहां से आते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम तीसरी दुनिया के करीब आ गए हैं।’’ हम आईएसआईएस से निपटने जा रहे हैं ।