अमेरिका में शटडाउन शुरू हो गया है और इस वजह से कई सरकारी सेवाओं के बंद होने की नौबत आ गई है। इस वजह से अमेरिका में हालात बेहद खराब हो सकते हैं क्योंकि देश भर में कई सरकारी दफ्तर बंद हो रहे हैं।

शटडाउन को खत्म करने के लिए, संसद को Appropriations Bills को पास करना होता है और राष्ट्रपति को उन पर हस्ताक्षर करने होते हैं ताकि जिन विभागों और एजेंसियों में कामकाज बंद हो गया है जिससे उन्हें फिर से फंड मिल सके। राष्ट्रपति के पास अकेले शटडाउन खत्म करने का अधिकार नहीं है।

व्हाइट हाउस के प्रबंधन एवं बजट कार्यालय ने संघीय कर्मचारियों को बड़े पैमाने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी है। शटडाउन से लगभग 7,50,000 फेडरल कर्मचारियों की नौकरियां मुश्किल में पड़ सकती हैं।

क्या अमेरिका में ठप हो जाएंगी सरकारी सेवाएं?

पिछले 44 साल में यह 15वां मौका है जब अमेरिका में शटडाउन हुआ है। ज्यादातर वक्त तक शटडाउन एक से दो दिन तक रहा लेकिन ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान यह 30 से 35 दिन तक चला था और इसका असर 3,40,000 कर्मचारियों पर पड़ा था क्योंकि उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया था।

बड़ा सवाल यह है कि इस शटडाउन से कौन सी सेवाएं प्रभावित होंगी?

शटडाउन होने से साइंटिफिक रिसर्च, कस्टमर सर्विस और दूसरी ‘गैर जरूरी’ काम बंद हो जाएंगे और इस वजह से हजारों लोगों को बिना सैलरी लिए ही घर जाना पड़ेगा। केवल जरूरी सेवाएं जैसे कानून व्यवस्था को जारी रखा जाएगा।

किन सेवाओं पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर?

सैन्य अड्डे, शस्त्रागार, डिपो और संघीय शस्त्रागार।
पूर्व सैनिक मामलों की चिकित्सा सुविधाएं।
संघीय जेल और न्यायालय।
राष्ट्रीय प्रयोगशालाएं।
बंदरगाह, हवाई अड्डे और इंटरमॉडल टर्मिनल। IRS, कानून प्रवर्तन एजेंसियां जैसे- FBI, ATF, DEA, CBP।
सामान्य संघीय कार्यालय भवन।

कौन-सी सेवाएं जारी रहेंगी?

होमलैंड सुरक्षा विभाग (DHS) के ज्यादातर कर्मचारी काम करते रहेंगे क्योंकि इस विभाग के ज्यादातर कर्मचारी कानून प्रवर्तन से जुड़े हैं। DHS ने कहा था कि अगर सरकारी कामकाज ठप हो जाता है तो एजेंसी के लगभग 2,71,000 कर्मचारियों में से लगभग 14,000 को छुट्टी पर भेज दिया जाएगा।

भारत को कहा जाता है ‘दुनिया का दवाखाना’, इसी वजह से 100 फीसद लगा टैरिफ! 

मेडिकेयर और मेडिकेड सेवाएं जारी रहेंगी लेकिन कर्मचारियों की कमी के कारण सेवाओं में असर पड़ सकता है। सेना, बॉर्डर गार्ड और जरूरी सेवाओं के महत्व से जुड़े कर्मचारी कामकाज करते रहेंगे लेकिन जब तक इस मसले का संसद में समाधान नहीं हो जाता उन्हें सैलरी नहीं मिलेगी।

डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि कुछ विभाग स्थायी रूप से बंद किए जा सकते हैं। यह ट्रंप के शासनकाल का तीसरा शटडाउन है।

संसद के द्वारा बनाए गए 2019 के कानून के मुताबिक, शटडाउन खत्म होने पर छुट्टी पर भेजे गए सभी कर्मचारियों को उनकी बकाया सैलरी मिलेगी लेकिन शटडाउन के दौरान उन्हें समय पर वेतन नहीं मिलेगा।

‘मुझे टैरिफ से प्यार है’, डोनाल्ड ट्रंप बोले- इससे हम अमीर होते जा रहे