Illegal Immigration USA: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे या वीजा फ्रॉड करने वाले लोगों को अमेरिकी दूतावास ने सख्त चेतावनी दी है। भारत में स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि अगर कोई भी अमेरिका के कानून को तोड़ेगा तो उसके खिलाफ गंभीर आपराधिक कार्रवाई होगी। अमेरिकी दूतावास ने कहा, ‘जो लोग अवैध रूप से अमेरिका में हैं या वीजा फ्रॉड करते हैं, उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाएगा।’

बताना जरूरी होगा कि डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाला अमेरिकी प्रशासन देश में अवैध रूप से रहने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है।

अमेरिकी दूतावास का यह बयान हाल ही में कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में ट्रंप प्रशासन के द्वारा इमिग्रेशन को लेकर की गई कार्रवाई के मद्देनजर आया है। भारत में स्थित अमेरिकी दूतावास ने पिछले कुछ दिनों में वीज़ा और इमिग्रेशन को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए हैं।

अमेरिका जाना होगा और मुश्किल, ट्रंप प्रशासन ने वीजा को लेकर लिया बड़ा फैसला

दूतावास ने कहा था- …डिपोर्ट कर देंगे

26 जून को दूतावास ने कहा था कि दस्तावेज जारी होने के बाद भी अमेरिकी वीजा के लिए स्क्रीनिंग बंद नहीं होती है। दूतावास ने X पर एक पोस्ट में कहा था, ‘हम वीज़ा धारकों की लगातार जांच करते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे सभी अमेरिकी कानूनों और इमिग्रेशन के नियमों का पालन कर रहे हैं और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो हम उनके वीजा रद्द कर देंगे और उन्हें डिपोर्ट कर देंगे।’

अमेरिकी दूतावास ने यह भी कहा था कि कानूनों का उल्लंघन करने वालों को जेल की सजा और डिपोर्ट होने का सामना करना पड़ेगा।

नेशनल सिक्योरिटी को लेकर अमेरिका का बड़ा कदम, वीजा चाहिए तो सोशल मीडिया अकाउंट करने होंगे सार्वजनिक

लॉस एंजिल्स में बिगड़ गए थे हालात

याद दिलाना होगा कि पिछले महीने जब US Immigration and Customs Enforcement (ICE) ने लॉस एंजिल्स में अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ छापेमारी की तो इसके विरोध में जबरदस्त हिंसा हुई थी। कई बड़े शहरों में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए थे। लॉस एंजिल्स में नकाबपोश बदमाशों ने कई दुकानों को निशाना बनाया था।

तब ट्रंप ने नेशनल गार्ड की तैनाती का आदेश दिया था और इसका कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने विरोध किया था।

इसके अलावा US Citizenship and Immigration Services (USCIS) ने भी कहा था कि ऐसे लोग अमेरिका में नहीं रह सकेंगे जो हिंसा या आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करते हैं या ऐसा करने के लिए दूसरों को बढ़ावा देते हैं।

यह भी पढ़ें- ट्रंप ने 12 देशों के नागरिकों की अमेरिका में एंट्री क्यों बैन की? जानिए लिस्ट में कौन-कौन शामिल