संयुक्त सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया द्वारा किए गए नए मिसाइल परीक्षण को लेकर एक बैठक बुलाई और विचार विमर्श किया। इस मिसाइल परीक्षण के बारे में प्योंगयांग का दावा है कि इससे प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य ठिकानों के लिए सीधा खतरा है। सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने बताया कि 15 सदस्यीय परिषद् की बैठक बुधवार (22 जून) को उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन द्वारा मध्यम दूरी की मसदान मिसाइल के परीक्षण को सफल करार देने के बाद बुलाई गई थी। उन ने इसे ‘बड़ी घटना’ बताया था जो खतरे की स्थिति में अपनी ओर से पहले परमाणु हमला करने की, उत्तर कोरिया की क्षमता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी।