संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि वह इस बात का समर्थन करता है कि लोग अपने विचार शांतिपूर्ण ढंग से अभिव्यक्त करें। इस तरह की खबरें हैं कि पीओके की महिलाओं ने कश्मीर मुद्दे पर ‘ज्यादा कुछ नहीं करने के लिए’ संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून को अपनी चूड़ियां पेश की थीं। बान के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बुधवार (24 अगस्त) को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं सोचता हूं कि हम हर किसी के शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के अधिकार का पूरा समर्थन करते हैं।’
उनसे पाकिस्तानी मीडिया में आई कुछ खबरों पर टिप्पणी मांगी गई थी कि मुजफ्फराबाद की महिलाओं ने बान को अपनी चूड़ियां पेश कीं जो कश्मीर में हिंसा को लेकर कार्रवाई नहीं करने के विरोध का प्रतीक था। हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में तनाव बरकरार है। बान ने कहा था कि वह कश्मीर में संघर्ष पर नजर बनाए हुए हैं और सभी पक्षों से ‘धैर्य बनाए रखने’ को कहा है ताकि और हिंसा नहीं हो। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि सभी समस्याओं का ‘शांतिपूर्ण तरीके से’ समाधान निकाला जाएगा।

