ब्रिटेन के ब्रिस्टल एयरपोर्ट पर पायलट ने विमान तिरछा कर रनवे पर लैंडिंग करा दी। ऐसा उसे कैलम नाम के तूफान के कारण करना पड़ा था। दरअसल, घटना के वक्त रनवे वाले इलाके में तेज हवा चल रही थी, लिहाजा विमान सीधी दिशा में लैंड नहीं कराया जा सका। लैंडिंग के दौरान रनवे पर कुछ लोग मौजूद थे, जिन्होंने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वही वीडियो क्लिप इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

अंग्रेजी न्यूज साइट मिरर के मुताबिक, यह मामला 12 अक्टूबर का है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि टीयूआई एयरवेज का विमान लैंडिंग से पहले धीमी रफ्तार में तिरछा होकर नीचे आ रहा था। फिल्मी स्टंट जैसे दिखने वाली यह लैंडिंग लगभग एक मिनट में पूरी हुई थी।

देखें, घटना के दौरान आखिर क्या हुआ था-

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने जमकर इस पर पायलट की तारीफ की। किसी ने इस लैंडिंग को परफेक्ट बताया तो कोई इसे अविश्वसनीय बताता दिखा।

‘मिस्टर एविएशन गाय’ यूट्यूब चैनल के हवाले से ‘द सन’ की रिपोर्ट में कहा गया, “हवा के तेज झोंकों से बचने के लिए विमान को ऐसा करना पड़ा, वरना वह उसके बहाव में बह जाता। पायलट ने सूझ-बूझ दिखाते हुए उस दौरान विमान का अगला हिस्सा उधर कर दिया था, जहां से हवा आ रही थी।”

आपको बता दें कि कैलम तूफान के कारण ब्रिटेन के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों तेज बारिश और हवाएं चल रही हैं, जिससे फ्लाइट्स का आवागमन प्रभावित चल रहा है।