ब्रिटेन के ईस्ट ससेक्स में मौजूद एक मस्जिद में आग लगा दी गई। इसमें दो लोग अंदर मौजूद थे। पुलिस इस घटना को हेट क्राइम मानकर जांच कर रही है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ससेक्स पुलिस ने बताया कि उस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ, लेकिन इमारत के मेन गेट और बाहर खड़ी हुई एक कार को नुकसान हुआ है।

स्थानीय समयानुसार शनिवार रात करीब 9.50 पीसहेवन के फिलिस एवेन्यू पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। डिटेक्टिव इंस्पेक्टर गेविन पैच ने कहा कि यह एक भयावह और लापरवाही भरा हमला था। इसके बारे में हम जानते हैं कि इससे कई लोग असुरक्षित महसूस करेंगे। सीएनएन की एक रिपोर्ट में एक मस्जिद के वॉलेंटियर मैनेजर के हवाले से बताया गया कि नकाबपोश दो लोगों ने मस्जिद का गेट जबरदस्ती खोला और सीढ़ियों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। ब्राइटन के पास पीसहेवन में मौजूद मस्जिद में इमरजेसीं क्रू को बुलाया गया।

आग लगने की घटना के समय अंदर मौजूद दो लोग, मस्जिद के अध्यक्ष और एक अन्य नमाजी, चाय पी रहे थे। दोनों की उम्र 60 साल के आसपास है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, मस्जिद के मैनेजर के अनुसार, दोनों ने बाहर एक जोरदार धमाका सुना और जैसे ही आग मस्जिद के मेन गेट तक पहुंची, वे इमारत से बाहर निकल आए।

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन में यहूदी प्रार्थना स्थल पर हमला

पुलिस ने जारी की संदिग्धों की फोटो

पुलिस ने आगजनी की घटना के संदिग्धों की फोटो जारी की हैं। इसकी ससेक्स पुलिस हेट क्राइम के तौर पर जांच कर रही है। फोटो में एक व्यक्ति काली जैकेट पहने हुए दिखाई दे रहा है। उसके सीने पर सफेद रंग से प्री लंदन का लोगो बना हुआ है, जबकि दूसरे व्यक्ति ने चमकीले लाल रंग के दस्ताने पहने हुए हैं। इंस्पेक्टर पैच ने कहा, “हम इसे जीवन को खतरे में डालने के इरादे से की गई आगजनी मान रहे हैं और जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए जांच जारी है।”

घटना के बाद ज्यादा पुलिस बल तैनात

घटना के बाद पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी क्षेत्र में बढ़ा दी गई है। वहीं यूके में अन्य जगह पर गश्त की जा रही है। लुईस जिले के लिबरल डेमोक्रेट सांसद जेम्स मैकक्लेरी ने घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा, “पीसहेवन की मस्जिद में लगी आग की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। इसका इस्तेमाल मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोग करते हैं और यह स्थानीय समुदाय का एक खास हिस्सा है। पुलिस इसे हेट क्राइम मान रही है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।”