संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष आतंकवाद निरोधक अधिकारी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच सद्भावना जरूरी है। संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक समिति के कार्यकारी निदेशालय के कार्यकारी निदेशक ज्यां-पॉल लाबोर्दे ने भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे और इस संघर्ष के कारण क्षेत्र में आतंकवाद की समस्या पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हमें सदस्य देशों की सद्भावना की भी जरूरत है। सदस्य देशों की सद्भावना के बगैर हम कैसे इसे सुलझा सकते हैं।’
आतंकवाद के मुद्दे पर लाबोर्दे ने कहा कि दुनिया भर के करीब 100 देशों से 30,000 से ज्यादा विदेशी आतंकवादी लड़ाके हैं और ऐसे में आतंकवाद एक वैश्विक खतरा है, जिससे निपटने के लिए एक समग्र एवं एकीकृत प्रतिक्रिया की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि आतंकवाद से खतरा बना हुआ है और दुर्भाग्यवश कई जगहों पर हुई घटनाओं से यह खतरा सही लगता है।’ लाबोर्दे ने कहा, ‘कोई भी देश अकेले इस समस्या से लड़ने की स्थिति में नहीं है और नहीं लड़ सकता।’