संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने यमन में धरपकड़ के दौरान कई नागरिकों के मारे जाने और कई के घायल होने के बाद संघर्ष में शामिल सभी पक्षों से ‘हर तरह की शत्रुतापूर्ण गतिविधियों पर रोक लगाने’ की अपील एक बार फिर दोहराई है। बान ने बुधवार (17 अगस्त) को एक बयान में अपील की ‘संघर्ष में शामिल सभी दल शत्रुतापूर्ण गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाएं और सभी यमन के दल उस वार्ता को एक बार फिर शुरू करें जो यमन के लिए नियुक्त किए विशेष दूत ने शुरू की थी।’
उन्होंने सभी दलों को ‘नागरिकों की सुरक्षा की अत्यधिक आवश्यकता और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों के अंतर्गत अपने दायित्वों का सम्मान ’ करने की बात याद दिलाई। बान ने नेहम में, साना के पूर्व में हुए हवाई हमले की भी निंदा की। इस हमले में कम से कम नौ नागरिक मारे गए थे।
उन्होंने सउदी अरब के नाजरन में मंगलवार (16 अगस्त) को वर्कशॉप पर किए गए हमले की भी निंदा की। ऐसा प्रतीत होता है कि हमला यमन ने किया था। ऐसा बताया जा रहा है कि इसमें कम से कम सात नागरिक मारे गए थे। उन्होंने कहा, ‘इस संघर्ष में स्कूलों, अस्पतालों जैसी बुनियादी नागरिक सुविधाओं पर जारी हमलों के चलते बच्चों समेत नागरिक सबसे भारी कीमत चुका रहे हैं।’

