यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ऐलान किया है कि रूस के साथ युद्ध समाप्त होते ही वो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। शांतिकाल की स्थिति में देश का नेतृत्व करने का उनका कोई इरादा नहीं है। जेलेंस्की ने यह भी वादा किया कि अगर युद्धविराम हो जाता है, तो वह यूक्रेन की संसद से चुनाव कराने का अनुरोध करेंगे।

न्यूयॉर्क स्थित न्यूज वेबसाइट ‘Axios’ से बात करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि उनका लक्ष्य दोनों देशों के बीच युद्ध को समाप्त करना है। उनका लक्ष्य पद के लिए चुनाव लड़ते रहना बिल्कुल भी नहीं है। दरअसल युद्ध के कारण यूक्रेन में चुनाव अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। यूएन की मीटिंग से कीव लौटने से ठीक पहले जेलेंस्की ने न्यूयॉर्क में एक इंटरव्यू के दौरान ये बात कही।

2024 में ही जेलेंस्की का खत्म हो चुका है कार्यकाल

जेलेंस्की ने बताया कि मंगलवार को जब वे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिले थे, तो ट्रंप ने उनसे कहा था कि अगर युद्धविराम होता है, तो ऐसे में यूक्रेन को समय का सही इस्तेमाल करना चाहिए। देश में शांति बहाल कराने के लिए चुनाव करवाया जा सकता है। जेलेंस्की ने कहा कि वह समझते हैं कि लोग एक नए जनादेश वाले नेता की चाहत रखते हैं जो दीर्घकालिक शांति स्थापित करने के लिए जरूरी और अहम फैसले ले सके।

हमारे खिलाफ कार्रवाई हुई तो देंगे जवाब, चीन ने अमेरिका को क्यों दी कड़ी चेतावनी?

जेलेंस्की ने ये भी कहा कि देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोजित कराना मुश्किल होगा। लेकिन प्रयास के बाद सब कुछ संभव है। दरअसल जेलेंस्की 2019 में भारी बहुमत से राष्ट्रपति चुने गए थे। अगर युद्ध न होता, तो उनका पांच साल का कार्यकाल मई 2024 में समाप्त हो चुका होता। इस वजह से चुनाव की बातें की जा रही हैं।

रूस-यूक्रेन युद्ध के शुरुआती महीनों में जेलेंस्की की लोकप्रियता लगभग 90% तक बढ़ गई थी। जिसको लेकर साल के शुरुआत में फरवरी के समय ट्रंप ने झूठा दावा किया था कि उनकी लोकप्रियता घटकर 4% रह गई है, लेकिन हाल के सर्वेक्षणों में इस बात का दावा किया गया कि 60% से कहीं ज्यादा बताई गई है।