रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध कई वर्षों से चल रहा है। इस बीच क्रिसमस की पूर्व संध्या पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने अपने देश के लोगों को संबोधित किया। इस संबोधन में उन्होंने रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मरने की कामना की।
एक्स पर एक वीडियो संदेश में जेलेंस्की ने कहा, “रूस द्वारा किए गए सभी कष्टों के बावजूद, वह जो हमारे लिए जरूरी है, उन पर कब्जा नहीं कर सकता, वह है यूक्रेनी दिल, हमारा एक-दूसरे के प्रति विश्वास और हमारी एकता।”
‘की पुतिन के मरने की कामना’
उन्होंने पुतिन का नाम लिए बिना कहा,”आज हम सब एक ही सपना देखते हैं, हम सभी की अब बस एक ही ख्वाहिश है, ‘वह खत्म हो जाए’ यानी मर जाए, हम सभी अपने आप ये यही कह रहे।
इसके बाद उन्होंने यूक्रेन में शांति की बात की और कहा, “लेकिन फिर हम जब ईश्वर की ओर देखते हैं तो हम उससे कुछ बड़ा मांगते हैं। हम उनसे यूक्रेन में शांति लाने की प्रार्थना करते हैं, हम इसके लिए लड़ रहे हैं और प्रार्थना करे रहे हैं जिसके हम सब योग्य हैं।”
मंगलवार को रूस ने किया था हमला
जेलेंस्की की क्रिसमस ख्वाहिश मंगलवार को उस समय सामने आई है, जब रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है, जिसमें कम से कम तीन लोग मारे गए हैं और उससे बिजली गुल हो गई।
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा, “क्रिसमस की पूर्व संध्या पर रुसियों ने अपना असली चेहरा दिखाया है। उन्होंने भारी गोलाबारी, सैकड़ों ड्रोन हमले, बैलिस्टिक मिसाइलें, किंझल (हाईपरसोनिक मिसाइल) हमले हर चीज़ का इस्तेमाल किया गया। इस तरह उन नास्तिकों ने हमला किया।
20 सूत्रीय शेयर किया प्लान
यूक्रेनी नेता ने रिपोर्टरों के साथ एक विस्तृत 20 सूत्रीय प्लान भी शेयर किया है। उन्होंने कहा कि कीव देश के पूर्वी इंडस्ट्रियल इलाके से अपने सैनिकों को वापस बुला लेगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह तभी होगा जब मॉस्को भी अपनी सेना वापस बुला ले और यह इलाका इंटरनेशनल सिक्योरिटी की निगरानी में रखा जाए।
यह भी पढ़ें: ‘नाटो में नहीं शामिल होंगे’, रूस से समझौते को लेकर नरम पड़े जेलेंस्की, अमेरिका के सामने रखी ये शर्त
