Volodymyr Zelenskyy Donald Trump Meeting: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात सोमवार को वॉशिंगटन डीसी में होगी। टेलीग्राम पर की गई एक पोस्ट में उन्होंने निमंत्रण देने के लिए ट्रंप का आभार जताया।
इससे ठीक पहले ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की अलास्का में मुलाकात हो चुकी है। इस मुलाकात में हालांकि रूस-यूक्रेन युद्ध में सीजफायर को लेकर कोई नतीजा नहीं निकला लेकिन ट्रंप और पुतिन दोनों ने ही कहा कि यह मुलाकात अच्छी रही।
पुतिन के साथ मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा था कि वह जल्द ही जेलेंस्की और यूरोप के नेताओं से बात करेंगे।
जेलेंस्की और ट्रंप ने एक घंटे तक की बात
जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने और अमेरिका के राष्ट्रपति ने लगभग एक घंटे तक बातचीत की है। उन्होंने कहा कि अलास्का में शिखर सम्मेलन में उनके ना शामिल होने से यूक्रेन के लोग बेहद नाखुश थे। जेलेंस्की ने इस बात पर जोर दिया कि अगले दौर की बातचीत में तीनों नेताओं को मौजूद रहना चाहिए।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भी बताया कि ट्रंप ने अलास्का से वाशिंगटन वापस लौटते समय जेलेंस्की के साथ काफी देर तक बात की। इस बातचीत में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, नाटो महासचिव मार्क रूट, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक भी इस कॉल में शामिल हुए।
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले चार साल से युद्ध चल रहा है।
ट्रंप-पुतिन की मुलाकात बेनतीजा रहने से भारत के सामने क्या मुश्किल खड़ी होगी?
ओवल ऑफिस में हुई थी जेलेंस्की-ट्रंप के बीच बहस
इस साल फरवरी में ओवल ऑफिस में जेलेंस्की और ट्रंप के बीच बातचीत के दौरान बहस हो गई थी। लेकिन बाद में जेलेंस्की ने बहस को अफसोसजनक बताया था और कहा था कि वह स्थायी शांति के लिए ट्रंप के नेतृत्व में काम करने के लिए तैयार हैं।