रूस ने बुधवार को एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यूक्रेन ने बीती रात राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास क्रेमलिन पैलेस (Kremlin Palace) पर दो ड्रोन से हमला करने की कोशिश की। हालांकि मिलिट्री एंड स्पेशल सर्विसेज ने रडार युद्ध प्रणाली का उपयोग करके उसको नाकाम कर दिया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। ड्रोन के टुकड़े मौके पर गिरे हुए हैं।
क्रेमलिन के अधिकारियों ने इसे एक आतंकी घटना बताया और कहा कि इसका निशाना राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सुरक्षित हैं और वह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। क्रेमलिन ने कथित हमले की कोशिश से संबंधित कोई सबूत पेश नहीं किया। दूसरी तरफ यूक्रेन से इन आरोपों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
रूसी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने बयान के हवाले से कहा कि क्रेमलिन घटना को नौ मई को रूस द्वारा मनाए जाने वाले ‘विजय दिवस’ से पहले पुतिन की हत्या के प्रयास के तौर पर देखता है। ‘तास’ की खबर में बयान के हवाले से कहा गया, रूस “जब और जहां उचित समझे” जवाब देने का अधिकार रखता है। विजय दिवस और 9 मई को होने वाली परेड में बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान पहुंचने वाले हैं।
आरआईए समाचार एजेंसी ने कहा कि पुतिन उस समय क्रेमलिन में नहीं थे, और बुधवार को मॉस्को के बाहर अपने नोवो ओगारियोवो (Novo Ogaryovo) निवास पर काम कर रहे थे। सैन्य समाचार आउटलेट ज़्वेज़्दा (outlet Zvezda) के चैनल सहित रूसी सोशल मीडिया पर प्रसारित एक अप्रमाणित वीडियो में कथित घटना के बाद मुख्य क्रेमलिन पैलेस के पीछे हल्का धुंआ उठता दिखा।