लगातार पांचवें दिन भी यूक्रेन पर रूस का हमला जारी है। इसी बीच कई देशों ने ऐलान किया है वह यूक्रेन को जल्दी ही हथियार मुहैया कराएगा। लेकिन मित्र देशों से मदद मिलने से पहले यूक्रेन ने अपनी सुरक्षा के लिए बीयर की बोतलों में पेट्रोल बम बनाना शुरू कर दिया है। यूक्रेन के लविव शहर में स्थित प्रावदा ब्रेवरी युद्ध शुरू होने से पहले बीयर बनाया करती थी लेकिन जैसे ही रूस ने आक्रमण शुरू किया तो उन्होंने यूक्रेनी सेना की मदद के लिए बीयर की बोतलों में ही मोलोटोव कॉकटेल बनाना शुरू कर दिया।
दरअसल मोलोटोव कॉकटेल एक कांच की बोतल होती है जिसमें पेट्रोल जैसा ज्वलनशील पदार्थ भरा होता है। इसमें ऊपर एक कपड़े की बाती लगी होती है जो जलती रहती है। प्रावदा ब्रूअरी के मालिक ने मोलोटोव कॉकटेल बनाने को लेकर कहा कि हम इस युद्ध को जीतने में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें मोलोटोव कॉकटेल बनाने का आईडिया उनके एक कर्मचारी से आया जिसने यूक्रेन में 2014 में हुई क्रांति में भाग लिया था।
वहीं यूक्रेन ने रूस के साथ युद्ध लड़ने को लेकर अब कैदियों को जेल से रिहा करने का भी फैसला किया है। हालांकि यूक्रेन के प्रॉसीक्यूटर जनरल कार्यालय के मुताबिक जेल में बंद दोषियों के व्यवहार और उनके पूर्व के सैन्य अनुभव को देखते हुए यह फैसला लिया जाएगा कि उसे युद्ध लड़ने के लिए जेल से छोड़ा जाए या नहीं। युद्ध में रिहा हुए कैदियों का नेतृत्व भी एक पूर्व कैदी ही करेगा, जिसके पास पहले से युद्ध लड़ने का अनुभव है।
इसी बीच खबर यह भी आई है कि रूस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति को मारने की योजना बनाई है और उसके लिए करीब 400 भाड़े के हत्यारे भी भेजे हैं। समाचार वेबसाइट द टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के ख़ास सहयोगियों के ग्रुप के 400 हत्यारों को यूक्रेन भेजा गया है ताकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलदिमिर जेलेंस्की और उसके साथियों की हत्या करके यूक्रेन पर नियंत्रण किया जा सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूसी हमले में अबतक करीब 352 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 14 बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा करीब 1684 लोग घायल भी हुए हैं। वहीं बड़ी संख्या में लोग यूक्रेन छोड़कर दूसरे देशों में भी गए हैं। वहीं आज बेलारूस बॉर्डर पर दोनों देशों के साथ बातचीत भी होनी है।