टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सोमवार को ट्वीट कर रूस-यूक्रेन जंग में शांति लाने की सलाह दी है। उन्होंने रूस को यूक्रेन से ज्यादा ताकतवार बता दिया और कहा कि शांति की तलाश करें अगर आप यूक्रेन की परवाह करने वालों में से हैं। उन्होंने कहा कि रूस के पास यूक्रेन से 3 गुना बड़ी सेना है, ऐसे में युद्ध रूस जीत सकता है। वहीं एलन मस्क के ट्वीट पर यूक्रेन के राष्ट्रपति और अधिकारियों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने तो एक पोल भी जारी कर दिया।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्विटर पर एक पोल जारी करते हुए पूछा कि आप किस एलन मस्क के साथ हैं? उन्होंने दो ऑप्शन दिया। 1- वो जो यूक्रेन के समर्थन में हैं। 2- वो जो रूस के साथ हैं। वहीं लोग भी एलन मस्क और राष्ट्रपति जेलेंस्की के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। एलन मस्क ने भी सोमवार को ट्विटर पर एक पोल करते हुए पूछा कि, “आइए इसे आजमाएं! डोनबास और क्रीमिया में रहने वाले लोग क्या मानते हैं कि वे रूस या यूक्रेन का हिस्सा हैं या नहीं?” ऑप्शन- हां और ना।

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के पोल पर जवाब देते हुए एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा कि मैं अभी भी यूक्रेन का बहुत समर्थन करता हूं, लेकिन मुझे विश्वास है कि युद्ध के बड़े पैमाने पर बढ़ने से यूक्रेन और संभवतः दुनिया को बहुत नुकसान होगा।

वहीं एलन मस्क और राष्ट्रपति जेलेंस्की के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। एड्रियन नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “यूक्रेन को अंतरराष्ट्रीय कानून द्वारा अपने क्षेत्र में अपनी रक्षा करने की अनुमति है। केवल एक पक्ष बढ़ रहा है।” वहीं रॉबर्ट लुसेटिच नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “इस युद्ध में केवल एक हमलावर है, दूसरा पक्ष केवल अपनी मातृभूमि की रक्षा कर रहा है, जैसा कि उसे करना चाहिए।”

लिथुआनिया के राष्ट्रपति गीतानास ने मस्क के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “प्रिय एलन मस्क जब कोई आपके टेस्ला के पहियों को चुराने की कोशिश करता है, तो यह उन्हें कार या पहियों का कानूनी मालिक नहीं बनाता है। भले ही वे दावा करते हैं कि दोनों ने इसके पक्ष में मतदान किया। बस कह रहे हैं।”