रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को कैसे खत्म किया जाए, इस बारे में अमेरिका की ओर से रखे गए शांति योजना के प्रस्ताव को लेकर जिनेवा में बैठक हुई। दोनों देशों के बीच करीब चार साल से युद्ध चल रहा है।

यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख और राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ आंद्रेई यरमक ने बताया है कि उन्होंने ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ इस बारे में अपनी पहली बैठक की है।

यरमक ने कहा, ‘अगली बैठक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ है। हमें बेहतर बातचीत की उम्मीद है। हम यूक्रेन में स्थायी शांति स्थापित करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।’

यूक्रेन का कुछ हिस्सा रूस को सरेंडर करेंगे जेंलस्की?

रूस-यूक्रेन को समाप्त करने के लिए अमेरिका द्वारा तैयार किए गए 28 सूत्रीय प्रस्ताव से यूक्रेन और अन्य देश चिंतित हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा था कि इस योजना के चलते यूक्रेन मुश्किल स्थिति में आ सकता है, जहां उसे अपनी संप्रभुता की रक्षा और अमेरिका से मिलने वाले जरूरी समर्थन को बनाए रखने के बीच किसी एक विकल्प का चुनाव करना पड़ सकता है।

युद्ध को खत्म करना ही होगा- ट्रंप

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के भी जिनेवा पहुंचने की संभावना है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ‘व्हाइट हाउस’ के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अमेरिका की ओर से रखा गया प्रस्ताव अंतिम नहीं है।

ट्रंप ने कहा था, ‘मैं शांति चाहता हूं। यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था। रूस-यूक्रेन युद्ध कभी नहीं होना चाहिए था। किसी न किसी तरह, हमें इसे खत्म करना ही होगा।’ डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वे इस मामले में अगले सप्ताह तक यूक्रेन से जवाब चाहते हैं।

रूस-यूक्रेन युद्ध का वो क्षेत्र जो जेलेंस्की गंवाना नहीं चाहते

क्या है अमेरिका के प्रस्ताव में?

अमेरिका के प्रस्ताव में यूक्रेन का कुछ क्षेत्र रूस को सौंपने की बात कही गई है लेकिन कीव इसे कई बार खारिज कर चुका है। इसके साथ ही यूक्रेन की सेना के आकार में कटौती की बात भी शामिल है। इस योजना में मॉस्को की कई पुरानी मांगें भी हैं जबकि कीव के लिए सुरक्षा गारंटियों का दायरा सीमित है।

यूरोपीय देशों का मानना है कि यूक्रेन का रूस के खिलाफ संघर्ष उनकी अपनी सुरक्षा और भविष्य से जुड़ा हुआ है, इसलिए वे शांति की किसी भी पहल में अपनी भागीदारी को जरूरी मानते हैं।

शांति के लिए यूक्रेन का कुछ हिस्सा रूस को सौंपा जाए, ट्रंप ने दिया प्रस्ताव