UK University Vice Chancellor James Tooley Suspended: यूनिवर्सिटी ऑफ बकिंघम के वाइस चांसलर प्रोफेसर जेम्स टूली को तत्काल प्रभाल से सस्पेंड कर दिया गया है। एक तरफ उन पर आरोप लगा है कि उनका हैदराबाद की एक महिला के साथ अफेयर था, इसके ऊपर कुछ दूसरे आरोप भी लगाए गए हैं। बड़ी बात यह है कि प्रोफेसर जेम्स टूली की पत्नि Cynthia ने ही अफेयर वाले आरोप लगाए हैं। उन्होंने यहां तक कहा है कि उनके पति के पास एक जूनियर एयर राइफल है।
क्यों सस्पेंड हुए UK University Vice Chancellor?
द टेलिग्राफ रिपोर्ट के मुताबिक यूनिवर्सिटी ऑफ चेयर के काउंसिल मार्क क्वालटर ने एक लंबा मेल लिख इस फैसले की जानकारी दी थी। 400 स्टाफ सदस्यों को अक्टूबर में ही एक मेल के जरिए बता दिया गया था कि प्रोफेसर जेम्स टूली को सस्पेंड किया जा रहा है। अब यूनिवर्सिटी ने जो भी कारणों की वजह से सस्पेंड किया गया हो, वहां पर ऐसी चर्चा भी चल रही है कि प्रोफेसर टूली क्योंकि राइट विंग थे, उनके विचार राइट विंग वाले थे, उस वजह से उनका पत्ता काट दिया गया।
किसान आंदोलन में अब तक क्या-क्या हुआ
James Tooley ने क्या अच्छे काम किए?
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2020 से ही जेम्स टूली वाइस चांसलर के पद पर बैठे हुए थे। उनको लो कॉस्ट प्राइवेट स्कूल खोलने का क्रेडिट भी जाता है, कई विकासशील देशों में भी उन्होंने ऐसे ही स्कूल खोले हैं। इसके ऊपर बताया जाता है कि वे हमेशा से ही कैंसिल कल्चर के खिलाफ काफी वोकल रहे हैं, कई बार उन्होंने खुद इस ेमुद्दे को उठा रखा है।
हैदराबाद की लड़की वाला क्या एंगल?
अभी के लिए जब प्रोफेसर जेम्स टूली को सस्पेंड कर दिया गया है, यूनिवर्सिटी ने उन पर लगे आरोपों की जांच के लिए एक स्वतंत्र पैनल का गठन कर दिया है। वैसे टूली से पहले वाइस चांसलर के पद पर Sir Anthony Seldon बैठे हुए थे। उनके बाद ही टूली को जिम्मेदारी मिली और वे कई विवादों में फंसते चले गए। अब जिस हैदराबाद की लड़की के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है, अभी तक उसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
