ब्रिटेन में सत्ता परिवर्तन हो चुका है, 14 सालों बाद लेबर पार्टी ने फिर अपनी सरकार बनाई है। कीर स्टार्मर देश के नए प्रधानमंत्री हैं और ऋषि सुनक की विदाई हुई है। अब पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री को फोन कर बधाई दी है। उनकी तरफ से उन्हें भारत आने का न्योता भी दिया गया है।

क्या बातचीत हुई?

पीएमओ के मुताबिक नरेंद्र मोदी ने स्टार्मर के सामने भारत-ब्रिटेन के रिश्तों का जिक्र किया, उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों में कैसे दोनों देश एक दूसरे के करीब आ चुके हैं, किस तरह कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा है। इसके बाद ही पीएम मोदी ने स्टार्मर को भारत आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय को लेकर भी चर्चा की गई। बताया गया कि किस तरह से ब्रिटेन के विकास में इस समुदाय ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।

क्या नतीजे रहे?

अब जानकारी के लिए बता दें कि इस बार के चुनाव में लेबर पार्टी ने सही मायनों में 400 पार कर लिया है, लेबर पार्टी को 412 सीटों पर जीत मिली है, 200 साल के इतिहास में कंजर्वेटिव अपना सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए 121 सीटों पर सिमट गई है। इस हार की नैतिक जिम्मेदारी खुद सुनक ने ली है और उन्होंने नए प्रधानमंत्री को बधाई भी दे दी है।

वैसे तमाम एग्जिट पोल तो दिखा रहे थे कि सुनक की पार्टी को इस चुनाव में 100 सीटें भी नहीं मिलेंगी, उस लिहाज से तो पार्टी ने अपनी लाज बचाने का काम किया है। बड़ी बात यह है कि 2019 की तुलना में पार्टी का वोट शेयर बहुत ज्यादा नहीं गिरा है, ऐसे में फिर वापसी की उम्मीद जरूर रखी जा सकती है।