आज के वक्त में अनेकों तरह की बीमारियां सामने आती रहती हैं लेकिन कुछ बीमारियां अजीबो-गरीब होती है। ऐसा ही यूनाइटेड किंगडम की एक बच्ची के साथ हुआ है, जो कि घर का सामान लंच या डिनर की तरह खाने लगती है। उसने अपने घर में सोफा से लेकर बेड प्लास्टर, फोम और कांच के ग्लास तक खा लेते है। उसकी इस बीमारी से बच्ची की 25 वर्षीय मां बेहद परेशान हैं और उन्होंने अपनी कहानी लोगों के साथ शेयर कर मदद भी मांगी है।

जानकारी के मुताबिक यह केस यूनाइटेड किंगडम के ब्लैकवुड वेल्स का है। यहां 25 वर्षीय महिला का कहना है कि उनकी 3 साल की बेटी का नाम विंटर है जो कि खतरनाक और जानलेवा चीजें खाने की आदी हो चुकी है। उसकी बेटी दीवारों का प्लास्टर, सोफा फोम और ऊन तक खा लेती है।

इसके चलते महिला ने पता लगाने की कोशिश की कि उनकी बेटी को क्या बीमारी है तो सामने आय़ा कि उनकी बेटी अजीबो-गरीब ऑटिज्म से पीड़ित है, जिसे पिका कहते हैं। इस स्थिति में पीड़ित मरीज ऐसी चीजों को खाने का आदी हो जाता है, जो खाने लायक नहीं होती हैं और जानलेवा तक साबित हो सकती है।

घर की चीजें खा रही बच्ची

इसको लेकर यूके एक फेमस अखबार द मेट्रो ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि महिला का नाम ए हर्न है। उन्होंने बताया कि उसकी बेटी पूरे घर में रखी न खाने वाली चीजें खा रही हैं। हाल ही में उसकी बेटी ने घर में नए सोफे को खाना शुरू किया है। महिला अपनी बेटी की इस हरकत से बेहद परेशान है। उसकी बेटी ने घर में रखे 8 फोटो फ्रेम को तोड़ दिया और उसके शीशे को खाने की कोशिश की। हालांकि, महिला का कहना है कि उसकी बेटी खाने के अलावा खुद को किसी और चीजों से नुकसान नहीं पहुंचाया है। इसकी वजह यह है क्योंके वे उसका खास ख्याल रख रही हैं।

अचानक एक रात खाने लगी थी कंबल

3 वर्षीय बच्ची विंटर को लेकर उसकी मां ए हर्न ने कहा कि एक रात जब वो रात में जागी तो पाया कि उसकी बेटी विंटर अपने बेड से उठकर कंबल खा रही है। बेटी कंबल को बड़े शौक खा रही थी। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार उसने बचपन में विंटर को अपने मुंह में चीजें डालते हुए देखा था लेकिन उसे नहीं लगा कि यह कोई गंभीर बात है। जब वह 13 महीने की हुई तो उसका व्यवहार सामान्य था, लेकिन फिर अचानक बदलाव देखने को मिलने लगे।

विंटर बोलने में दिक्कतों का सामना करने लगी। वहीं जब इस पूरे मामले में डाॉक्टर के पास गई तो पता चला कि उनकी बेटी पिका नाम के ऑटिज्म से पीड़ित है।