यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया (UCLA) के प्रोफेसर को मारकर आत्महत्या कर लेने वाले शख्स की पहचान माणिक सरकार के रूप में हुई है। उसने प्रोफेसर के साथ-साथ अपनी पत्नी एशले हस्ती को भी मार डाला था। 38 साल का माणिक कोलकाता का रहने वाला था और उसने आईआईटी खड़गपुर से एरोस्पेस इंजीनियरिंग की हुई थी। उसने 2000-2001 के बीच इंफोसिस में भी काम किया था।
2001 में सरकार अपनी डॉक्टरेट की पढ़ाई करने के लिए यूएस गया था। वह काफी दिनों से प्रोफेसेर क्लुग के लिए फेसबुक पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था और आरोप लगाता था कि प्रोफेसर ने उसके कंप्यूटर कोड चुकाकर किसी दूसरे स्टूडेंट को दे दिए हैं। सरकार ने क्लुग की निगरानी में ही अपनी डॉक्टरेट की पढ़ाई की थी।
लॉस एंजेलस की पुलिस को सरकार के घर से एक लिस्ट मिली है। जिसमें उसने उन लोगों के नाम लिख रखे थे जिसे वह मार देना चाहता था। इसमें प्रोफेसर क्लुग के अलावा उसकी पत्नी एशले का नाम था और एक दूसरे प्रोफेसर का। एशले को उसने पहले ही मार दिया था, उसकी बॉडी झाड़ियों में से मिली थी। वहीं, दूसरे प्रोफेसर को वह नुकसान नहीं पहुंचा पाया।
सरकार ने 14 जून 2011 को एशले से शादी की थी। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है कि उसने अपनी पत्नी को क्यों मारा। UCLA में तकरीबन 43 हजार स्टूडेंट पढ़ते हैं। यह जाने-पहचानी यूनिवर्सिटीज में शुमार है।