दो छोटे हावई जहाज अमेरिकी शहर लॉस एंजिल्स के बाहरी हिस्से सेन पेड्रो में शुक्रवार दोपहर टकरा गये। दोनों प्लेन क्रैश होकर समुंद्र में जा गिरे। प्लेन में बैठे दो आदमी और एक महिला की तलाश खोजी दस्ता समुंद्र में कर रहा है। बचाव कार्य में लगे अधिकारियों ने अभी तक किसी के बचे होने की पुष्टि नही की है।
खोजी दस्ते की कमान संभाल रहे फायर डिपार्टमेंट के एरिक स्कॉट कहना है कि प्लेन क्रैश हो कर जिस जगह प्वाइंट फरमिन लाइटहाउस से दोनों जहाजों का मलबा मिला है। लॉस एंजिल्स लाइफगार्ड डिवीजन का कहना है कि समुंद्र में मछली पकड़ रहे कुछ लोगों ने प्लेन के पानी में गिरने की जानकारी दी है। वहीं यूएस कोस्ट गार्ड का कहना है कि दो एयरक्राफ्ट मध्यम ऊँचाई में आपस में टकरा गये। प्लेन में बैठे लोगों की शिनाख्त के लिए जरूरी नंबर जुटा लिये गये हैं। बोट्स और हेलिकॉप्टर की मदद से खोज और बचाव कार्य किया जा रहा है। कोस्ट गार्ड, लोंग बीच फायर डिपार्टमेंट और लॉस एंजिल्स पुलिस की ज्वाइंट टीम को इस सर्च ऑपरेशन की जिम्मेदारी दी गई है।

