पाकिस्तान की दो महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने यूएई में होने वाली आगामी आईएफए विमिन फुटबॉल लीग के लिए दुबई आधारित रोसोनरी क्लब के साथ करार किया है। पाकिस्तान महिला फुटबॉल टीम की गोलकीपर महपरा शाहिद और मिडफील्डर जुल्फिया नजीर तीन महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। यह 1 फरवरी से शुरू होगा। महपरा शाहिद ने पाकिस्तान का 20 से ज्यादा मैचों में प्रतिनिधित्व किया है। उनका कहना है कि यह एक अच्छा मौका है, जिससे उन्हें अपनी क्षमताएं बढ़ाने का मौका मिलेगा। साथ ही पाकिस्तानी फुटबॉल को भविष्य में मदद भी करेगा।
22 साल की महपरा ने जियो.टीवी को बताया कि बाहर देशों में खेलना हमेशा आपको सीख देता है। यह बताया है कि दूसरे कैसे खेल रहे हैं और आप अपना स्टैंडर्ड कैसे निखार सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम कुछ कारणों से घर में फुटबॉल नहीं खेल पा रहे हैं। लेकिन यह हमारे लिए एक अच्छा मौका है, जिससे हम फुटबॉल खेलना जारी रख सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा अनुभव हासिल कर सकते हैं। जुल्फिया 6 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स खेल चुकी हैं और वह इस लीग के जरिए अपनी क्षमताएं सुधारना चाहती हैं। इस लीग में दो टूर्नामेंट्स होंगे। 17 साल की जुल्फिया कहती हैं कि वित्तीय फायदों से ज्यादा मैं इस लीग से कुछ सीखना चाहती हूं। जुल्फिया फिलहाल दुबई के बार्सिलोना एफसी में एक शॉर्ट ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा हैं। दो फुटबॉल फेडरेशन में अधिकारों की जंग को लेकर चल रहे घमासान के कारण पाकिस्तान में इन दिनों फुटबॉल गतिविधियां नहीं हो पा रही हैं।

आपको याद दिला दें कि दिसंबर में महपरा ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी थी। उनकी खूबसूरती को देखकर लोग उनके दीवाने हो रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों के बाद सईदा को अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करना पड़ा था। बेहद क्यूट और नशीली आंखों वाली सईदा का फेसबुक अकाउंट भी शानदार तस्वीरों से भरा पड़ा है। 2007 में पाकिस्तान राइजिंग फुटबॉल क्लब से डेब्यू करने वाली यह प्लेयर अपने गेम में भी लाजवाब है। पहले वह डिफेंडर की भूमिका में थीं, लेकिन साल 2008 में वह गोलकीपर बन गईं। अपने शानदार गेम के कारण सईदा को पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड की तरह ‘द वॉल’ के नाम से जाना जाता है।



