Pilot Slap co-pilot in Plane News: कॉकिट में हाथापाई करने वाले एयर फ्रांस के दो पायलटों को सस्पेंड कर दिया गया है। यह घटना जून महीने की है, ये दोनों पायलट कॉकपिट में लड़ पड़े थे। यह फ्लाइट जेनेवा से पेरिस जा रही थी। एयर फ्रांस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, पायलटों की हाथापाई का असर यात्रियों पर नहीं पड़ा और एयरलाइन यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

स्विटजरलैंड ला ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट के टेकऑफ करने के थोड़ी ही देर बाद पायलट और को-पायलट के बीच विवाद शुरू हो गया। धीरे-धीरे दोनों की लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ी की एक-दूसरे का कॉलर पकड़ लिया और मारपीट शुरू हो गए। बताया गया कि बीच-बचाव करने के लिए केबिन क्रू को आना पड़ा और एक क्रू मेंबर कॉकपिट में पायलट के साथ ही रहा।

रिपोर्ट के अनुसार, जब विमान अपनी निर्धारित ऊंचाई पर पहुंचा, तो दोनों पायलटों में ब्रीफकेस को एक-दूसरे के सामान के ऊपर रखने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। जब एक पायलट की कमांड को दूसरे ने मानने से इनकार कर दिया तो, मामला ज्यादा बढ़ गया। इसके बाद जुबानी जंग मारपीट में तब्दील हो गई। एक पायलट ने दूसरे को थप्पड़ मारा और गाली-गलौज की आवाज इतनी तेज थी कि फ्लाइट अटेंडेंट्स से लेकर यात्री तक दहशत में आ गए।

इसके बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए एयर फ्रांस को सफाई देने के लिए आगे आना पड़ा। दोनों पायलटों को सस्पेंड कर दिया गया है। एयर फ्रांस के प्रवक्ता ने कॉकपिट में पायलटों के बीच मारपीट की घटना को पूरी तरह अनुचित व्यवहार बताया है।

उन्होंने कहा कि घटना सामान्य रूप से जारी उड़ान के आचरण या सुरक्षा को प्रभावित किए बिना जल्दी से समाप्त हो गई। फ्रांस के नगरिक उड्डयन सुरक्षा जांच प्राधिकरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जांच के दौरान दोनों पायलटों को निलंबित कर दिया गया था।

अकासा एयर के डेटा में लगी सेंध

कुछ समय पहले ही शुरू हुई एयरलाइन अकासा एयर के डेटा में सेंध लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एयरलाइन के यात्रियों की पर्सनल जानकारी कुछ अनऑथोराइज्ड लोगों द्वारा एक्सेस की जा रही थी। इस पर एयरलाइन ने माफी मांगी है। एयरलाइन ने यह भी कहा कि घटना की जानकारी नोडल एजेंसी, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स को दे दी गई है। एयरलाइन ने कहा कि उसके रिकॉर्ड के आधार पर जानबूझकर किसी तरह की हैकिंग की कोशिश नहीं की गई, लेकिन यात्रियों को संभावित फिशिंग प्रयासों के प्रति सचेत रहने की सलाह दी गई है।