पाक आर्मी ने कहा है कि भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक में पाकिस्तानी सेना के दो जवान मारे गए हैं । पाकिस्तानी आर्मी के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन विभाग ने इसकी पुष्टि की है। पाक सेना के मुताबिक आजाद कश्मीक में नियंत्रण रेखा के करीब दोनों तरफ से गई फायरिंग में पाकिस्तान आर्मी के दो जवान मारे गए हैं। पाक सेना के मुताबिक गुरुवार की सुबह करीब २.३० बजे ये फायरिंग शुरू हुई जो सुबह ८ बजे तक जारी थी। पाक सेना ने साल २००३ में किए गए संघर्षविराम समझौते के उल्लंघन का आरोप भारत पर लगाया है और कहा है कि इससे दोनों देशों के बीच संबंध खराब होंगे। नियंत्रण रेखा के पास भिंबेर, केल, लीपा और हॉट स्प्रिंग सेक्टर में भारतीय जवानों ने आतंकी कैम्पों को नष्ट किया है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के उरी में १८ सितंबर को आतंकवादियों के हमले में १८ जवान शहीद हो गए थे।
भारत के डीजीएमओ रणबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गुरुवार को जानकारी दी है कि भारत ने एलओसी पार करके आतंकी ठिकानों पर हमले किए हैं और कई आतंकियों को मार गिराया है। डीजीएमओ के मुताबिक ये सभी आतंकी भारत में घुसपैठ करने के लिए एलओसी पर इकट्ठा हुआ था। वे कश्मीर में घुसकर भारत के कई अन्य शहरों में हमला करना चाहते थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने घुसपैठ की 20 कोशिशें विफल की हैं।
साथ ही उन्होंने बताया, ‘भारत ने कल रात नियंत्रण रेखा के पार सर्जिकल हमला किया। हमने पाकिस्तान या पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के आतंकियों को गिरफ्तार भी किया है जिन्होंने हमें बताया कि उन्हें पाकिस्तान में प्रशिक्षण मिला था। कल पक्की जानकारी मिलने पर कि कुछ आतंकवादी नियंत्रण रेखा पर इकट्ठे हुए थे ताकि वो जम्मू-कश्मीर या भारत के महत्वपूर्ण शहरों पर हमला कर सकें। हमने उन आतंकियों के लॉन्च पैड पर सर्जिकल हमला किया और कई आतंकियों को मार गिराया।
Read Also-डीजीएमओ बोले- एलओसी पार करके किया आतंकी ठिकानों पर हमला
[jwplayer GirUuw1F-gkfBj45V]