Donald Trump Returns on Twitter : एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बनने के बाद से लगातार चर्चा का विषय बने हुए है। अब उन्होने जानकारी दी है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ट्विटर पर एक बार फिर वापसी हो गई है। उन्होने एक ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। एलन मस्क (Elon Musk) ने एक दिन पहले ही ट्विटर एक पोल आयोजित किया था जिसमें सवाल पूछा गया था कि डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बहाल किया जाना चाहिए, या नहीं ?
अब उन्होने पोल के नतीजों का हवाला देते हुए डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने की जानकारी दी है। उन्होने बताया कि पोल के नतीजों के मुताबिक 52 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने की मांग की है वहीं 48 प्रतिशत लोग इसके खिलाफ दिखाई दिए थे।
क्यों हुआ था ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड ?
जनवरी 2021 में यूएस कैपिटल में दंगे हुए जिसके लिए एक हद तक डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को जिम्मेदार माना गया था। दंगों में उनकी भूमिका को लेकर अमेरिका में जांच भी चल रही है। डोनाल्ड ट्रंप उस दौरान अपने समर्थकों से ट्विटर के जरिए बाते कर रहे थे और दंगों को लेकर अपनी राय रख रहे थे। इसके बाद सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने उन्हें बैन कर दिया था। इसके बाद ट्रंप ने अपना ही एक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था। इसका नाम उन्होंने ट्रुथ सोशल रखा था।
ट्रंप ने मस्क के मुखिया बनने के बाद कहा था “अब सही हाथो में गया ट्विटर”
एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण किए जाने के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी टिप्पणी की थी और लिखा था कि अब टि्वटर सही हाथों में पहुंचा है। उन्होने लिखा था कि अब मैं बहुत खुश हूं कि टि्वटर अब सही हाथों में है। अच्छा है कि अब इस पर पागलों और सनकियों का अधिकार नहीं होगा जो वास्तव में हमारे देश से नफरत करते हैं। जानकारी के मुताबिक, ट्विटर पर वापसी को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अभी उनका ट्विटर पर वापस आने का कोई इरादा नहीं है।