न्यूयार्क। टीवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई से रविवार को संभवत: मोदी समर्थकों ने मेडिसन स्कवायर गार्डेन के बाहर मारपीट की। प्रधानमंत्री के संबोधन से कुछ ही देर पहले यह घटना हुई। यह समाचार सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर उस वक्त आया, जब किसी ने पोस्ट किया-अतीत में मोदी के आलोचक रहने को लेकर लोगों की भीड़ एक भारतीय पत्रकार को पीट रही है। उन पर देशद्रोही जैसा आरोप लगा रही है।

सरदेसाई ने ट्वीट किया-स्कवायर गार्डेन पर बहुत अच्छी भीड़। सिवाय कुछ बेवकूफों के जिन्हें अभी भी लगता है कि दुर्व्यवहार उनकी मर्दानगी को साबित करने का जरिया है। इस बात की खुशी है कि हमने उन बेवकूफों को कैमरे में कैद किया। भीड़ को शर्मिंदा करने का एकमात्र तरीका उन्हें दिखाना है।