टर्किश एयरलाइन की एक फ्लाइट हवा में उड़ रही थी जब अचानक पायलट की मौत होने से अफरातफरी मच गयी। जिसके बाद प्लेन को आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। पायलट की मौत के बाद टर्किश एयरलाइन की फ्लाइट की न्यूयॉर्क में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

फ्लाइट के पायलट की मौत के बाद सिएटल से इस्तांबुल जा रहे टर्किश एयरलाइंस के एक जेट प्लेन को बुधवार को न्यूयॉर्क में आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। एयरलाइन के प्रवक्ता याह्या उस्तुन ने एक बयान में कहा कि मंगलवार रात सिएटल से फ्लाइट नंबर TK204 के उड़ान भरने के बाद 59 पायलट इल्सेहिन पेहलिवन (Ilçehin Pehlivan) अचानक बेहोश हो गए।

प्रवक्ता ने बताया कि चालक दल के सदस्यों ने आपातकालीन लैंडिंग का निर्णय लिया और पायलट Pehlivan को बचाने की कोशिश की लेकिन विमान के उतरने से पहले ही उनकी मौत हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों के लिए न्यूयॉर्क से उनके गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था की जा रही है। उस्तुन ने बताया कि Pehlivan 2007 से टर्किश एयरलाइन में काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि नियमित स्वास्थ्य जांच में ऐसी कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं पाई गई, जिसके कारण 59 वर्षीय पायलट को काम करने से रोका जाता।

पायलट की फ्लाइट में मौत

उस्तुन ने कहा, विमान के न्यूयॉर्क शहर में आपातकालीन लैंडिंग से पहले Pehlivan की मौत हो गई, हालांकि उनकी मृत्यु का कारण तुरंत स्पष्ट नहीं था। एफएए ने फोर्ब्स को बताया कि पायलट की मेडिकल इमरजेंसी के बाद उड़ान सुबह लगभग 6 बजे ईडीटी में जॉन एफ कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी।

पाकिस्तान की विधानसभा में विधायकों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, देखें वायरल वीडियो

फ़्लाइटअवेयर के अनुसार, फ्लाइट मंगलवार देर रात सिएटल-टैकोमा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुई और बुधवार सुबह सीधे दक्षिण की ओर न्यूयॉर्क शहर की ओर मुड़ने से पहले उत्तरी कनाडा के ऊपर से उड़ान भर रहा था।

पायलट को नहीं थी कोई स्वास्थ्य समस्या

उस्तुन के अनुसार, 59 वर्षीय पायलट 2007 से तुर्की एयरलाइंस के लिए काम कर रहे थे और मार्च में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा अधिकृत एविएशन मेडिकल सेंटर में नियमित चिकित्सा परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जिसमें उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं बताई गई थी।

(इनपुट-एपी)