सीरिया में आतंकी संगठन ISIS के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर रहे रूस के फाइटर प्लेन को तुर्की की सेना ने मार गिराया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी रक्षा मंत्रालय ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि सीरिया की सीमा में हमारा फाइटर प्लेन Su-24 क्रैश हो गया है। इसे जमीन से निशाना बनाया गया था। विमान के दोनों पायलट हमले में सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहे हैं।
तुर्की की सेना ने दावा किया है कि रूसी विमान को उसके F-16s फाइटर प्लेन ने मार गिराया है। तुर्की की सेना के मुताबिक रूसी विमान उनकी सीमा के भीतर घुस आया था। मीडिया रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि तुर्की की सेना ने 5 मिनट में 10 बार रूसी विमान को चेतावनी दी थी, लेकिन फिर भी वह सीरियाई हवाईक्षेत्र में ही उड़ता रहा। Haberturk TV ने रूसी विमान को लटाकिया प्रांत में क्रैश होकर जमीन पर गिरते हुए दिखाया है। रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, फाइटर प्लेन को 19,685 फीट की ऊंचाई पर मार गिराया गया।
तुर्की में कुछ दिनों पहले जी-20 समिट का आयोजन किया गया था, जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने तुर्की पर तंज कसते हुए कहा था कि कई देश ऐसे हैं, जो कि ISIS को हथियार और पैसा मुहैया करा रहे हैं। ISIS ने कुछ दिनों पहले मिस्र के सिनाई प्रांत में रूसी विमान को उड़ा दिया था, जिसमें 224 लोगों की मौत हो गई थी। विमान में सवार ज्यादातर नागरिक रूसी थे। इसके बाद से रूस लगातार सीरिया में ISIS के ठिकानों पर हमले कर रहा है। ISIS के ज्यादातर ठिकाने सीरिया के उस इलाके में हैं, जो कि तुर्की के बॉर्डर से सटा हुआ है। इस वजह से रूस और सीरियाई सेना के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है।
Read Also:
जानिए, भारतीय आतंकियों को धोखे से कैसे फिदायीन बना देता है ISIS, क्यों दिखाया जाता है जिन्न का डर?
भारतीय आतंकियों को दोयम दर्जे का मानता है ISIS, शादी में भी अरब कमांडर्स को देता है तरजीह