इस्राइल और अंकारा के बीच रिश्ते सामान्य करने पर सहमति के करीब पहुंचने की रिपोर्टों के बीच तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोगान ने फलस्तीन के कट्टरपंथी हमास समूह के प्रमुख से मुलाकात की है। अधिकारिक समाचार एजेंसी अनादोलू ने राष्ट्रपति भवन के सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी कि अर्दोगान ने हमास नेता खालिद मशाल का स्वागत यिल्दिज महल में किया।
तुर्क मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अपने रिश्ते सामान्य करने के लिए इस्राइल और तुर्की रविवार (26 जून) अंतिम वार्ता कर सकते हैं। बहरहाल, मीडिया की इन रिपोर्टों की अभी पुष्टि नहीं की गई है। तुर्की के विदेश मंत्री ने वलयुन काबसोगलू ने मंगलवार (21 जून) को कहा था कि इस माह के अंत तक इस समझौते के पूरी संभावना है।

