इस्तांबुल के अतातुर्क अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए आतंकी हमले में 41 लोगों की मौत और 239 लोग घायल हो गए हैं। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले के पीछे आतंकी संगठन आईएसआईएस का हाथ हो सकता है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एएफपी के हवाले बताया है कि इस हमले में 41 लोगों की मौत और 239 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में 13 विदेश नागरिक भी हैं।
41 dead, 239 wounded in #IstanbulAttack says governor (Source: AFP)
— ANI (@ANI_news) June 29, 2016
23 Turkish citizens, 13 foreign nationals among dead in Istanbul airport attack, says officials (Source: AP)
— ANI (@ANI_news) June 29, 2016
राष्ट्रपति तायिप ने इस घटना की निंदा की है और सभी देशों से आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि जो हमला आज इस्तांबुल पर हुआ है वह कल को दुनिया के किसी भी शहर में हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धमाकों से पहले एयरपोर्ट के इंटरनेशनल टर्मिनल के नजदीक AK-47 बंदूकों से लैस आतंकियों और सुरक्षा गार्ड्स के बीच गोलीबारी हुई। इसके बाद एक जोरदार धमाका हुआ जिसके आत्मघाती धमाका होने की बात कही जा रही है। टाइम मैग्जीन के रिपोर्टर ने घटनास्थल का वीडियो ट्वीट किया है।
Hundreds of distraught-looking passengers and airport workers still streaming out of Istanbul’s Attaturk airport pic.twitter.com/oqyVIK0x3n
— Jared Malsin (@jmalsin) June 28, 2016
एक प्रत्यक्षदर्शी ने रॉयटर्स को बताया कि धमाके से ठीक पहले एक बंदूकधारी शख्स बेतरतीब गोलियां चलाता हुआ टर्मिनल की ओर भागा था। वहीं पाउल रूस नाम की 77 वर्षीय अफ्रीकी टूरिस्ट ने बताया, “उसके सामने जो भी आ रहा था वह उस पर गोलियां बरसा रहा था। वह ऊपर से नीचे तक काले कपड़े पहले हुए था और उसके चेहरे पर नकाब था। मैं उससे सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर था।” उन्होंने बताया, “हम तुरंत ही एक काउंटर के पीछे छिप गए लेकिन मैं खड़ा हुआ और मैंने उसे देखा। जिस वक्त गोलीबारी जारी थी उसी दौरान एक के बाद एक दो धमाके हुए।” उधर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान-की-मून ने भी इस घटना की निंदा की है।
#UNSG Ban Ki-moon condemns terrorist attack at #Istanbul airport. https://t.co/fHjlFVdUi2
— UN Spokesperson (@UN_Spokesperson) June 28, 2016
सिक्योरिटी कैमरा से ली गई फुटेज को सोशल मीडिया पर सर्कुलेट कर दिया गया है। इस फुटेज में तथाकथित रूप से एक सिक्योरिटी गार्ड द्वारा हमलावर को मार गिराने का दृष्य भी शामिल है। हालांकि इस वीडियो की अब तक पुष्टि नहीं की जा सकी है लेकिन कहा जा रहा है कि हमलावर के जमीन पर गिरने के कुछ सेकेंड बाद ही उसने सुसाइड बॉम्ब को एक्टिवेट कर दिया जिसके बाद धमाका हुआ। घटनास्थल पर मौजूद एक टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि वहां पर गोलियों की आवाज इतनी ज्यादा थी कि लग रहा था जैसे तूफान आया हो। चारों तरफ गोलियों की चमक दिख रही थी।
Terrifying footage for the Ataturk suicide attacker blowing himself while people trying to escape him.. #Turkey pic.twitter.com/Q3TmdXAi2G
— Rami (@RamiAILoIah) June 28, 2016
राष्ट्रपति रिसेप तायिप इर्डोगन ने सभी सरकारों एवं देशों को एकजुट होने (विशेषकर पश्चिमी देश) और आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होने को कहा है। एक बयान में उन्होंने कहा, “आज इस्तांबुल में हुआ बम धमाका पूरी दुनिया के किसी भी शहर में हो सकता है। कोई गलती मत कीजिए: आतंकी संगठनों के लिए इस्तांबुल, लंडन, अंकारा, बर्लिन, इजमिर, शिकागो, अटलांटा और रोम में कोई फर्क नहीं है।”
उन्होंने कहा, “जब तक कि सभी सरकारें और मानवीय शक्तियां मिलकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ी नहीं होतीं, जिन चीजों की कल्पना तक करने से हम डरते हैं उससे भी भयावह चीजों होती रहेंगी।” न्याय मंत्री बेकिर बोजडैग ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, “मैं इस आतंकी हमले की और इसे अंजाम देने वालों की कड़ी निंदा करता हूं।” उन्होंने बताया कि हमलावरों ने AK-47 बंदूकों का इस्तेमाल किया था।