-
बार्सिलोना में आतंकी हमला, तेज रफ्तार गाड़ी ने दर्जनों को कुचला, कई की मौत
-
Turkey airport attack:प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंकियों के पास AK-47 बंदूकें थीं। गोलियां बरसा रहे एक आतंकी से महज 50 फुट की दूरी पर खड़े एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आतंकियों ने सर से पांव तक काले कपड़े पहने हुए थे और चेहरे को भी काले रंग के नकाब से ढक रखा था। (Photo: AP)
-
Turkey airport attack: गोलियों की आवाज सुनने के बाद टर्मिनल के भीतर मौजूद यात्रियों में भगदड़ मच गई। ऐसा माना जा रहा है कि अधिकतर यात्री भगदड़ के कारण घायल हुए हैं। अभी मरने वालों की संख्या 31 बताई जा रही है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसके बढ़ने की आशंका है। (Photo: Twitter)
-
Turkey airport attack:इस हमले के बाद कई यात्रियों ने ट्विटर पर भीतर के हालात की तस्वीरें पोस्ट की हैं। टाइम मैग्जीन के एक रिपोर्टर ने हमले के बाद का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है वहीं एयरपोर्ट पर लगे एक सिक्योरिटी कैमरा द्वारा भीतर मची भगदड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है। (Photo: AFP)
-
Turkey airport attack:धमाके इतने जोरदार थे कि एयरपोर्ट की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। एंट्रेस के पास की छत की सीलिंग उखड़ गई है और आस-पास की चीजों को काफी नुकसान पहुंचा है। (Photo: AFP)
-
Turkey airport attack: एयरपोर्ट पर मौजूद मेडिकल सेवाओं को तुरंत सक्रिय कर घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। व्हीलचेयर से एक घायल को एंबुलेंस की ओर ले जाते स्वास्थ्यकर्मी। (Photo: Reuters)
-
Turkey airport attack:हमले के बाद से ही इस मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है। हालांकि कुछ आधिकारिक सूत्र ऐसे कयास लगा रहे हैं कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन आईएसआईएस का हाथ है। (Photo: EPA)
-
Turkey airport attack:जानकारी के मुताबिक आतंकी एयरपोर्ट के अंतरर्राष्ट्रीय टर्मिनल के रास्ते भीतर घुसे थे। वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड्स ने काफी देर तक आतंकियों का सामना किया। सोशल मीडिया पर शेयर हुए एक वीडियों में सुरक्षा गार्ड द्वारा एक आतंकी को मार गिराने के भी दृष्य रिकॉर्ड हुए हैं। हालांकि अभी तक इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हमले के बाद घटनास्थल की घेराबंदी करता सुरक्षाकर्मी।
-
Turkey airport attack:हमले के बाद सुरक्षित बच निकले लोगों को एयरपोर्ट प्रशासन ने प्रत्येक की स्थिति के मुताबिक रोका है। बाहर के यात्रियों को एयरपोर्ट ने उनके जाने की व्यवस्था किए जाने तक वेटिंग लॉज में रोका हुआ है जबकि स्थानीय लोगों को जाने दिया गया है।
-
Turkey airport attack:राष्ट्रपति रिसेप तायिप इर्डोगन ने सभी सरकारों एवं देशों को एकजुट होने (विशेषकर पश्चिमी देश) और आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होने को कहा है। एक बयान में उन्होंने कहा, "आज इस्तांबुल में हुआ बम धमाका पूरी दुनिया के किसी भी शहर में हो सकता है। कोई गलती मत कीजिए: आतंकी संगठनों के लिए इस्तांबुल, लंडन, अंकारा, बर्लिन, इजमिर, शिकागो, अटलांटा और रोम में कोई फर्क नहीं है।" (Photo: AP)
