अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने न्यूयार्क में ट्रक से कुचलकर आठ लोगों की हत्या कर देने वाले उज्बेक प्रवासी सैफुल्लो सेईपोव के लिए गुरुवार को मृत्युदंड की मांग की। ट्रंप बुधवार के इस हमले की निंदा करने में मुखर हैं। न्यूयार्क में बुधवार को इस्लामिक स्टेट (आइएस) से प्रेरित एक व्यक्ति ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के समीप लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया था जिससे आठ लोगों की जान चली गई थी और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए थे। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘न्यूयार्क हमले का आतंकवादी खुश था क्योंकि उसने अस्पताल में अपने कमरे में आइएस का झंडा लगाने की मांग की है। उसने आठ लोगों को मार डाला और 12 अन्य को बुरी तरह घायल कर दिया’।

ट्रंप ने फेसबुक पर लिखा था कि न्यूजर्सी का रहने वाला सेईपोव आइएस से प्रेरित था और उसने अस्पताल में अपने कमरे आइएस का झंडा लगाने की मांग की है। उन्होंने लोगों के घायल होने पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा था कि यह दूसरा हमला है जिसे बुरे मानसिकता वाले व्यक्ति ने अंजाम दिया है। उन्होंने ‘गुण-दोष पर’ आधारित कड़े आव्रजन उपायों का आह्वान किया और विविधता वीजा कार्यक्रम हटाने का निश्चय किया।

उन्होंने कहा कि जिस ‘डायवर्सिटी वीजा लॉटरी प्रोग्राम’ के माध्यम से आतंकवादी हमारे देश में आते हैं उसे बंद करना चाहिए। मैं गुण-दोष आधारित व्यवस्था चाहता हूं’। सेईपोव पर गुरुवार को अमेरिकी अभियोजकों ने आतंकवाद के आरोप लगाए। अभियोजकों के अनुसार, उसने अधिकतम लोगों को क्षति पहुंचाने के लिए हमला करने का फैसला किया था। एफबीआई और न्यूयार्क पुलिस मिलकर इस आतंकवादी हमले की जांच कर रही है।