Zelensky-Trump Controversy: अमेरिका और यूक्रेन के रिश्ते और ज्यादा तल्ख हो चुके हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की की एक मुलाकात ने ऐसा नाटकीय मोड़ लिया कि पूरी दुनिया देखती रह गई। व्हाइट हाउस के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ जब दो बड़े नेताओं ने औपचारिक बैठक के दौरान ऐसे आवाज तेज की हो, एक दूसरी की बात को काटा हो। लेकिन क्योंकि इस बार ऐसा हुआ, ऐसे में राष्ट्रपति जेलेंस्की व्हाइट हाउस की शानदार मेहमाननवाजी से वंचित रह गए।
खाने में जेलेंस्की के लिए क्या-क्या?
बताया जा रहा है कि यूक्रेनी डेलिगेशन के लिए व्हाइट हाउस में शानदार लंच का इंतजाम किया गया था। कई व्यंजन रखे गए थे। लेकिन ट्रंप और जेलेंस्की की बैठक में इतना तनाव देखने को मिला कि मीटिंग खत्म होते ही दोनों नेता अपने रास्ते चले गए। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से ही जाने को कह दिया गया था।
असल में प्रोटोकॉल के तहत तो किसी भी देश के प्रतिनिधिमंडल के लिए व्हाइट हाउस में लंच रखा जाता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ था, जानकारी मिली है कि स्प्रिंग ग्रीन सलाद, रोज़मेरी रोस्टेड चिकन और क्रीम ब्रुले जैसे व्यंजन रखे गए थे, सबकुछ तैयार था। लेकिन किसी ने भी उस खाने को हाथ नहीं लगाया क्योंकि जेलेंस्की और उनकी टीम को लंच का न्योता ही नहीं मिला।
जेलेंस्की ने की थी ट्रंप को मनाने की कोशिश
इससे उलट ट्रंप इतने नाराज थे, उनके विदेश मंत्री ने जेलेंस्की को संदेश दिया कि उन्हें तुरंत व्हाइट हाउस छोड़ना होगा। बताया जा रहा है कि जेलेंस्की ने बाद में ट्रंप को मनाने की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं बनी और उन्हें वहां से खाली हाथ और खाली पेट ही जाना पड़ा। अब इस समय सोशल मीडिया इस पूरे विवाद पर बंट चुका है। ज्यादातर लोग ऐसे सामने आ रहे हैं जो ट्रंप के व्यवहार को ज्यादा क्रूर मान रहे हैं, यहां तक कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने देश आए मेहमान का अपमान किया है।
दूसरी तरफ रूस की तरफ से तो ट्रंप की जमकर तारीफ हुई है, यहां तक बोला गया है कि जेलेंस्की को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। वैसे इस पूरे विवाद का असर रूस-यूक्रेन युद्ध पर पड़ने वाला है, अगर इस जंग का भविष्य जानना है तो यह खबर पढ़ें