भारत, पाकिस्तान, नेपाल और कई अन्य देशों के प्रवासियों को ले जा रहे एक ट्रक पर ग्वाटेमाला सीमा (Guatemala Border) के पास मैक्सिकन सैनिकों द्वारा गोलीबारी की गई। मेक्सिको के रक्षा विभाग ने बुधवार को बताया कि इस गोलीबारी के चलते 6 प्रवासियों की मौत हो गई।

सैनिकों ने दावा किया कि सोमवार देर रात जब ट्रक और दो अन्य वाहन Huixtla के पास चियापास के पास पहुंचे तो उन्होंने गोलियों की आवाज सुनी। मेक्सिको के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक प्रेस रिलीज में घोषणा की कि यह घटना 1 अक्टूबर की शाम को दक्षिणी राज्य चियापास के हुइक्स्टला शहर के पास हुई थी।

प्रेस रिलीज के अनुसार, गोलीबारी के तुरंत बाद सैन्यकर्मियों ने मिस्र, नेपाली, क्यूबा, ​​​​भारतीय, पाकिस्तानी और अरब राष्ट्रीयता के 33 प्रवासियों की पहचान की जिनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई। गोलीबारी में 12 प्रवासी घायल हो गए वहीं 17 सुरक्षित बचे। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि स्थानीय अस्पताल ले जाने के बाद दो और लोगों की मौत हो गई। गोलीबारी ग्वाटेमाला की सीमा पर तपचुला शहर से लगभग 41 किमी (25 मील) दूर हुई।

सैनिकों को ड्यूटी मुक्त किया गया

विभाग ने कहा कि जिन दो सैनिकों ने अपने हथियार से गोलीबारी की, उन्हें ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है जबकि जांच जारी है। मेक्सिको में, नागरिकों से जुड़ी घटनाओं पर नागरिक मुकदमा चलाया जा सकता है, लेकिन ऐसे अपराधों के लिए सैनिकों पर सैन्य कोर्ट मार्शल भी हो सकता है।

मैक्सिकन रक्षा विभाग ने हालांकि, यह नहीं बताया कि प्रवासियों की मौत गोलीबारी से हुई या ट्रक में कोई हथियार पाए गए। गौरतलब है कि यह क्षेत्र ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग का एक ज्ञात मार्ग है, जहां प्रवासियों को अक्सर भीड़भाड़ वाले मालवाहक ट्रकों में भरा जाता है।