भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट की अतिवादी विचारधारा से खुद को बचाने और संरक्षित रखने के लिए मुस्लिम जगत को ‘आधुनिकता’ पर आधारित एक नयी अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था बनानी चाहिए।
भाजपा प्रवक्ता एमजे अकबर ने कल यहां कहा कि जब तक मुस्लिम जगत आधुनिकता का पालन करने के लिए वैश्विक रणनीति विकसित नहीं करता तब तक जिहादी आंदोलन मुस्लिम समुदाय का नाश करता रहेगा। आधुनिकता में चार सिद्धांत- लोकतंत्र, आस्था की स्वतंत्रता, लैंगिक समानता और आर्थिक समानता शामिल हैं।
भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में अकबर ने कहा कि इस्लामी सिद्धांत में जिहाद की बुनियादी जरूरत यह है कि इसका ऐलान सिर्फ राज्य कर सकता है। काफी संख्या में सामुदायिक नेता, पाकिस्तान सहित दक्षिण एशियाई देशों से राजनीतिक नेता और राजनयिक उन लोगों में शामिल हैं जो इस कार्यक्रम में शरीक हुए। गौरतलब है कि आईएसआईएस या आईएस ने इराक और सीरिया में काफी बड़े भूभाग पर कब्जा कर लिया है।
हेलीफेक्स में छठे अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मंच की बैठक में शरीक होने के लिए अकबर कनाडा में हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उत्तर औपनिवेशिक काल में उन आतंकवादियों के लिए एक पनाहगाह बन गया जो लोकप्रियता हासिल करने के लिए जिहाद का झंडा उठाए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और उत्तर अफ्रीका के बीच स्थित अर्द्ध वृत्ताकार क्षेत्र अशांत बना हुआ है जहां अधिकतर सरकारें अलग थलग रहती हैं जबकि देश के हालात नियंत्रण से बाहर होते हैं।