Sri Lanka Church Bomb Blast: श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुए सीरियल ब्लास्ट में तीन भारतीय नागरिकों के मारे जाने की खबर है। ईस्टर के मौके पर विभिन्न होटलों में विदेशी सैलानी ठहरे हुए थे। इसी दौरान चर्च और फाइव-स्टार होटलों में हुए धमाकों में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि 450 से अधिक लोग घायल हैं। भारतीय नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खुद की है।
सुषमा स्वराज ने ट्वीट के जरिए कहा, “कोलंबो स्थित भारतीय दूतावास ने बताया है कि नेशनल हॉस्पिटल ने 3 भारतीय नागरिकों के मारे जाने की जानकारी दी है। इनके नाम लक्ष्मी, नारायण चंद्रशेखर और रमेश है। हम मामले में आगे की जानकारी हासिल कर रहे हैं।”
Indian High Commission in Colombo has conveyed that National Hospital has informed them about the death of three Indian nationals. Their names are Lokashini, Narayan Chandrashekhar and Ramesh. We are ascertaining further details. /3
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 21, 2019
वहीं, न्यूज एजेंसी IANS ने बताया है कि दुबई में सेटल हो चुकी केरल की एक महिला भी इस हमले में मारी गई है। भारत की विदेश मंत्री ने कहा है कि उन्होंने श्रीलंका के विदेश मंत्री को कहा कि भारत इस स्थिति में उनके राष्ट्र के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता के लिए तैयार है। साथ ही स्वराज ने श्रीलंका गए भारतीयों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि भारतीय नागरिक श्रीलंका स्थित दूतावास से +94777903082,+94112422788,+94112422789, +94112422789 नंबरों पर संपर्क सकते हैं।
Indian High Commission in Colombo @IndiainSL will provide you all help and assistance. Our helpline numbers are :
+94777903082, +94112422788, +94112422789.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 21, 2019
रविवार की सुबह श्रीलंका की राजधानी कोलंबों में 6 सीरियल धमाके हुए। बताया गया कि इन धमाकों को आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया। इसके बाद दोपहर को भी दो धमाके हुए। ऐसे में कुल 8 धमाकों में 200 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। धमाके तीन चर्च और तीन फाइव-स्टार होटल में किए गए। इसके अलावा दो धमाके शहर के दूसरे हिस्से में किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस धमाके की जानकारी विदेशी खुफिया एजेंसियों ने 10 दिन पहले दे दी थी। खबर यह भी थी कि आतंकी हमले के निशाने पर भारतीय दूतावास भी था।