पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के घर से जुड़ा एक ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वायरल ऑडियो में मौजूद शख्स ने गंभीर धमकी दी है। उसने दावा किया है कि उसके पास हजारों की संख्या में आत्मघाती हमलावर तैयार बैठे हैं, जो किसी भी वक्त, कहीं भी हमला कर सकते हैं।

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऑडियो संदेश में कथित तौर पर ‘शहादत’ का जिक्र किया गया है। ऑडियो में कहा गया है कि उसके आतंकी किसी भी तरह की सांसारिक सुविधाओं की मांग नहीं करते और उन्हें किसी निजी लाभ की जरूरत नहीं है। यहां तक कहा गया है कि अगर इन आतंकियों की पूरी सूची सार्वजनिक हो जाए, तो सोशल मीडिया पर भारी हलचल मच जाएगी।

यह कोई पहली बार नहीं है जब जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े ऐसे ऑडियो या वीडियो सामने आए हों। इससे पहले भी अलग-अलग आतंकी संगठनों की ओर से इस तरह के संदेश जारी किए जाते रहे हैं, जिनमें भारत को खुले तौर पर धमकी दी गई है। जानकारों का मानना है कि आतंकी संगठन इस तरह की धमकियों का सहारा तब लेते हैं, जब वे खुद को बौखलाया हुआ और कमजोर महसूस करने लगते हैं। आमतौर पर ऐसे बयान तब सामने आते हैं, जब उनके अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा होता है।

गौरतलब है कि पिछले साल भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया था। मुरीदके और बहावलपुर समेत कई इलाकों में भारत की मिसाइल कार्रवाई से भारी तबाही हुई थी।

उस वक्त यह भी खबरें आई थीं कि भारत की इस कार्रवाई में मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्य मारे गए थे। ऐसे में अब मसूद अजहर से जुड़ा यह ऑडियो सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट हो गई हैं। बताया जाता है कि मसूद अजहर आखिरी बार 2019 में सार्वजनिक रूप से दिखाई दिया था। उसके बाद से उसका कोई ठिकाना सामने नहीं आया है। यही वजह है कि जब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहावलपुर में हमला किया गया, तो जैश-ए-मोहम्मद का नेटवर्क पूरी तरह बिखरता हुआ नजर आया।