अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जीत दर्ज करने वाले डोनाल्ड ट्रंप से वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मुलाकात की। ओबामा ने जीत के बाद ही डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइस हाउस आने का न्यौता दिया था। जिसके बाद गुरुवार को ट्रंप राष्ट्रपति ओबामा से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे। ट्रंप और ओबामा की मुलाकात करीब 90 मिनट तक चली, इस दौरान दोनों के हावभाव देखने लायक थे। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने बयानों और ट्वीट के जरिए कई बार बराक ओबामा का विरोध जता चुके हैं। अगस्त में ही ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, “राष्ट्रपति ओबामा अमेरिकी इतिहास के सबसे बुरे राष्ट्रपतियों में गिने जाएंगे।”
President Obama will go down as perhaps the worst president in the history of the United States!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 2, 2016
ऐसा नहीं है कि सिर्फ ट्रंप ने ही ओबामा के विरोध में बयानबाजी की हो। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी डोनाल्ड ट्रंप को अमरीका के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए खतरा बताया था। इस माह की शुरुआत में नॉर्थ कैरोलाइना में डेमोक्रेटिक पार्टी के एक प्रचार अभियान के दौरान राष्ट्रपति ओबामा ने कहा था कि पिछले आठ वर्षों में अमरीका ने जो प्रगति की है वो सब कुछ उलट जाएगा अगर हिलेरी क्लिंटन को उनके उत्तराधिकारी के रूप मे नहीं चुना गया।

ट्रंप ने तोड़ा प्रोटोकॉल:
70 वर्षीय ट्रम्प अपने निजी जेट विमान से न्यूयार्क से रवाना हुए और राष्ट्रीय राजधानी के ठीक बाहर रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर उतरे। उन्होंने प्रोटोकॉल को नजरअंदाज किया और ओबामा के साथ अपनी पहली मुलाकात कवर करने के लिए संवाददाताओं को अपने साथ आने से मना कर दिया।

क्या हुई बातचीत:
ओवल कार्यालय में डेढ़ घंटे तक चली बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि बैठक के दौरान घरेलू और विदेशी मामलों चर्चा हुई। बराक ओबामा ने कहा, मैं निर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से यही कहना चाहूंगा कि हम सब चाहते हैं वो कामयाब हों। क्योंकि उनकी सफलता में ही अमरीका की कामयाबी छिपी है। वहीं दूसरी ओर ट्रंप ने भी ओबामा की तारीफ में कहा कि वे बहुत अच्छे व्यक्ति है। उन्होंने इस मुलाकात के लिए ओबामा का शुक्रिया अदा किया। हालांकि मुलाकात के दौरान दोनों ही अपने हाव-भाव छिपाते नजर आए। देखें तस्वीरें:

#WATCH: US President Barack Obama meets President Elect Donald Trump, in Washington DC. pic.twitter.com/wrEnISGBUb
— ANI (@ANI) November 10, 2016

यह फोटो व्हाइट हाउस के कर्मचारियों की है, जो ओबामा और ट्रंप की मुलाकात के दौरान ली गई।
This photo is incredible. Faces of White House Staff listening to Obama discuss President Elect Trump. #WeAreNotAlone
(via @reddit) pic.twitter.com/f1Ho9jYsxo
— Geraldine Just Follow TheEverywhereist on Threads (@everywhereist) November 9, 2016