द वाशिंगटन पोस्‍ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की मौसी को योंग सूक न्‍यूयॉर्क में अपने पति री गैंग और तीन बच्चों के साथ नाम बदल कर रह रही हैं। को का चेहरा उनकी बहन को योंग हुयी से बेहद मिलता है जो उत्तर कोरिया के पूर्व नेता किम जोंग इल की पत्नियों में से एक और किम जोंग उन की मां थी।

उत्तर कोरिया के कम्युनिस्ट शासन के करीबी दंपति को स्विटजरलैंड भेज दिया गया था। दंपति को किम जोंन उन समेत शाही परिवार के सदस्यों की देखभाल के लिए भेजा गया था जो स्विटजरलैंड में पढ़ाई कर रहे थे।

Read more: किम कर्दशियां ने कहा- जब तक जिंदा हूं फैंस के लिए शेयर करती रहूंगी न्यूड सेल्फी

किम के बारे में को ने बताया, ‘‘वह समस्या पैदा करने वाला नहीं था लेकिन वह तुनकमिजाज था और उसमें बर्दाश्‍त करने की क्षमता की कमी थी।’’ उन्होंने बताया, ‘‘जब उसकी मां उससे कहती थी कि उसने काफी खेल लिया और पढ़ाई नहीं कर रहा है तो को का अपना बेटा भी उसी साल पैदा हुआ था और वे दोनों साथ खेलते थे।

उन्होंने द वाशिंगटन पोस्ट से बताया, ‘‘वह और मेरा बेटा बचपन में साथ खेलते थे।’’ उन्होंने बताया, ‘‘मैंने दोनों के डायपर बदले है।’’ को ने बताया कि किम की दिलचस्पी बॉस्केटबॉल में थी। यह स्पष्ट नहीं है कि को शाही परिवार से अलग होकर अमेरिका क्यों आ बसी थीं।