थाईलैंड में एक सड़क हादसे में एक निजी प्राथमिक विद्यालय के कम से कम 11 शिक्षकों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। शुक्रवार (10 जून) को चोन बुरिस म्यूयांग जिले में राजमार्ग पर हुए हादसे में वाहन का एक टायर फट गया और चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। इसके बाद वाहन पलट गया और उसमें आग लग गई।
गृह मंत्रालय के आपदा बचाव एवं रोकथाम विभाग के अनुसार आग लगने से 11 लोग मारे गए और चार अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में बस का चालक शामिल है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी की गई सड़क सुरक्षा से संबंधित 2015 की वैश्विक स्थिति रिपोर्ट के अनुसार थाईलैंड में मृत्युदर के लिहाज से दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कें हैं। रिपोर्ट के अनुसार देश में सड़क हादसों में हर साल करीब 24,000 लोग मारे जाते हैं। केवल लीबिया में सड़क हादसों के लिहाज से यहां से ज्यादा मृत्युदर है।