टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपनी भारत यात्रा टाल दी है। समाचार एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार मस्क इसी वीकेंड भारत की यात्रा करने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने पारिवारिक कारणों से यात्रा टाल दी है। उनका भारत के स्पेस स्टार्टअप फाउंडर्स के साथ एक राउंडटेबल कार्यक्रम था। इसके अलावा वह सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक भी करने वाले थे।

अमेरिका में देना है इन सवालों का जवाब

सूत्रों के अनुसार एलन मस्क की भारत यात्रा उनके अमेरिका में एक कार्यक्रम से मेल खा रही थी। मस्क को 23 अप्रैल को टेस्ला की पहली तिमाही के प्रदर्शन के बारे में सवालों का जवाब भी देना है।

10 अप्रैल को एलन मस्क ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था कि वह पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं। बता दें कि मस्क की भारत यात्रा की घोषणा से कुछ हफ्ते पहले भारत सरकार ने एक नई इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण नीति अधिसूचित की थी। इससे सरकार को मेक इन इंडिया के लिए प्रतिबद्ध इलेक्ट्रिक कार कंपनियों को टैक्स रियायत मिलने वाली थी।

टेस्ला की मांग को सरकार ने किया पूरा

नई ईवी नीति ने 15 प्रतिशत आयात शुल्क पर पूरी तरह से निर्मित (CBU) कारों के आयात का रास्ता बना दिया। 2021 में टेस्ला ने नोडल केंद्रीय मंत्रालयों को पत्र लिखकर पूरी तरह से असेंबल की गई कारों पर आयात शुल्क में कटौती की मांग की थी और कार की कीमत के आधार पर शुल्क को 100 प्रतिशत से घटाकर 40-15 प्रतिशत करने के लिए कहा था। नई नीति ने उस मांग को पूरा किया है।

ऑटोमोटिव सेक्टर का मार्केट कैप 12.5 लाख करोड़ रुपये

टेस्ला भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के निर्माण के लिए पहले की शर्त के रूप में टैरिफ रियायतें मांग रहा था। भारत वर्तमान में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है और दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते ऑटोमोटिव बाजारों में से एक है। ऑटोमोटिव सेक्टर का वर्तमान मार्केट कैप 12.5 लाख करोड़ रुपये है और 2030 तक इसके 24.9 लाख करोड़ रुपये को पार करने की उम्मीद है। ऑटोमोटिव सेक्टर देश की जीडीपी में 7.1 प्रतिशत से अधिक का योगदान देता है।