Elon Musk exits Donald Trump Administration: एलन मस्क ने बड़ा ऐलान किया है कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सलाहकार के रूप में अपनी भूमिका से हट रहे हैं। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बात की जानकारी दी। मस्क ट्रंप सरकार में Department of Government Efficiency (DOGE) के प्रमुख के पद पर थे। पिछले कुछ वक्त से ट्रंप और मस्क के रिश्तों में खटास आती दिख रही थी।

एलन मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “Special Government Employee के रूप में मेरा वक्त समाप्त हो रहा है और मैं राष्ट्रपति @realDonaldTrump को फिजूलखर्ची को कम करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। @DOGE मिशन समय के साथ और मजबूत होगा…।”

30 मई को समाप्त होना था कार्यकाल

व्हाइट हाउस के एक अफसर ने न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि यह बात सही है कि एलन मस्क ट्रंप के प्रशासन से अलग हो रहे हैं। ट्रंप प्रशासन में एलन मस्क का 130 दिन का कार्यकाल 30 मई को समाप्त होने वाला था। इस बीच, ट्रंप के प्रशासन ने कहा है कि सरकार के रिस्ट्रक्चर के लिए DOGE की कोशिश जारी रहेगी।

भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर आ गया एलन मस्क का रिएक्शन, कह दी ये बात

याद दिलाना होगा कि ठीक एक दिन पहले ही एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन के एक बिल के मुख्य बिंदु की आलोचना की थी। मस्क ने कहा था कि वह ट्रंप द्वारा इसे “big beautiful bill” कहे जाने से बेहद निराश हैं। एलन मस्क ने कहा था कि यह बिल संघीय घाटे को बढ़ाने वाला है और उनके विभाग DOGE के काम को कमजोर करता है।

मस्क ने दिया था संकेत

दूसरी ओर ट्रंप प्रशासन ने दावा किया है कि इस बिल से खर्च में 1.6 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की बचत होगी और सुधार कार्यक्रमों को बढ़ावा मिलेगा लेकिन मस्क ने कहा था कि वह इस बिल से निराश हैं। इसके बाद ट्रंप ने कहा था कि वे इस बिल को लेकर बातचीत करेंगे। मस्क ने हाल ही में कहा था कि वह मई में व्हाइट हाउस और DOGE से बाहर निकल जाएंगे और अपनी कंपनियों पर फोकस करेंगे। उन्होंने कहा था कि अगले महीने से वह अपना ज्यादा समय टेस्ला को देंगे क्योंकि अब DOGE को बनाने का अहम काम पूरा हो गया है।

ट्रंप के एडवाइजर पीटर नवारो पर बोला था हमला

अप्रैल में एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के सीनियर ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो पर हमला बोला था। मस्क ने नवारो को बेवकूफ कहा था हालांकि नवारो ने उनकी टिप्पणियों का जवाब नहीं दिया था। नवारो को डोनाल्ड ट्रंप के reciprocal tariffs योजना का एक प्रमुख रणनीतिकार माना जाता है। व्हाइट हाउस ने भी एलन मस्क की टिप्पणियों को नजरअंदाज कर दिया था। 

चुनाव में ट्रंप का खुलकर दिया था साथ

मस्क ने 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था और ट्रंप के चुनाव अभियान के लिए आर्थिक मदद भी की थी। ट्रंप ने चुनाव जीतने के बाद मस्क की खुलकर तारीफ की थी और कहा था कि ‘एक सितारा पैदा हुआ है”। ट्रंप की सरकार बनने के बाद से ही जैसे ही एलन मस्क के DOGE विभाग ने काम शुरू किया तो कई बातों को लेकर इसकी आलोचना शुरू हो गई। जैसे- मस्क ने ऐसे लोगों की तलाश की जो हफ्ते में 80 से ज्यादा घंटे काम करने के लिए तैयार हों। उन्होंने कॉस्ट कटिंग पर भी बहुत फोकस किया। DOGE विभाग ने हजारों लोगों को सरकारी पे रोल से हटा दिया, कई विभागों को छोटा कर दिया या उन्हें बंद कर दिया गया।

इससे एलन मस्क का ट्रंप सरकार के कई अफसरों के साथ खुलेआम टकराव भी हुआ। इस साल अप्रैल में एलन मस्क ने अपनी नाराजगी को खुलकर जाहिर किया था और कहा था कि DOGE विभाग को लेकर वह अपने मकसद को हासिल नहीं कर सके।

यह भी पढ़ें- ‘टैरिफ पावर के दम पर भारत-पाक में सीजफायर करवाया’, अब ट्रंप के अधिकारी कोर्ट में दे रहे दलील