टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और उनकी बेटी विवियन जेना विल्सन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। हाल ही में दोनों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। एलन मस्क की बेटी विवियन जेना विल्सन ट्रांसजेंडर हैं और उन्होंने एलन मस्क पर मनगढ़ंत कहानी रचने का आरोप लगाया है। विवियन ने कहा कि एलन मस्क दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहते हैं और वह अपने पिता से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती हैं।
बेटी विल्सन ने धोखा दिया- एलन मस्क
हाल ही में एलन मस्क ने एक इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने अपनी ट्रांसजेंडर बेटी विल्सन के बारे में दावा करते हुए कहा था कि जेंडर बदलने के लिए सर्जरी कराई गई और मुझे धोखा दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि इसी कारण मैंने अपने बेटे को खो दिया था। मस्क ने कहा कि इसके बाद ही उन्होंने वोक माइंड वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने की कसम खाई थी।
एलन मस्क ने कहा था कि उनके बेटे को ‘वोक माइंड वायरस’ ने मार दिया था। एलन मस्क ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान दस्तावेजों पर मुझसे धोखे से हस्ताक्षर करवाए गए थे। एलन मस्क ने जेंडर सर्जरी को चाइल्ड डिसऑर्डर और नसबंदी कहकर संबोधित किया था।
‘हमें तुमपर गर्व है…’, आखिरकार बराक ओबामा ने कर दिया कमला हैरिस की उम्मीदवारी का समर्थन
बता दें कि पूरा मामला कोरोना के दौरान का है। एलन मस्क ने बताया था कि उनके बेटे जेवियर ने जेंडर बदलने के बाद अपना नाम विवियन जेना विल्सन कर लिया था। मस्क ने जेंडर बदलाव को ही वोक माइंड वायरस कहा है। मस्क ने कहा कि उस दौरान कोरोना काल चल रहा था और क्या हो रहा था, उन्हें इसको लेकर कंफ्यूजन था।
मस्क ने आगे कहा कि सर्जरी के डॉक्यूमेंट पर साइन करने के लिए मुझ पर दबाव बनाया गया था। मस्क ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि जेवियर आत्महत्या कर सकता है। एलन मस्क ने इंटरव्यू के दौरान कहा था, “वास्तव में मैंने अपना बेटा खोया है। वे लोग इसे डेडनेमिंग इसी वजह से कहते हैं। इसका नाम डेडनेमिंग है क्योंकि इसमें आपका बेटा मर जाता है। मेरा बेटा जेवियर मर गया और उसे वोक माइंड वायरस ने मारा।”