बांग्‍लादेश की राजधानी ढाका में एक रेस्‍तरां पर हमला करने वाले आतंकियों में से एक की पहचान कथित तौर पर निबरास इस्‍लाम के रूप में हुई है। बहुत सारे सोशल मीडिया यूजर्स ने यह दावा करते हुए उसकी तस्‍वीरें शेयर की हैं। यूजर्स हैरानी जता रहे हैं कि एक पढ़ा-लिखा लड़का ऐसा कैसे कर सकता है। निबरास की फेसबुक प्रोफाइल का हवाला देकर कई दावे किए जा रहे हैं। बता दें कि आतंकी संगठन आईएसआईएस ने भी हमलावरों की तस्‍वीर जारी की थी, जिनमें कथित तौर पर एक निबरास भी था।

एक यूजर के अनुसार, निबरास इस्‍लाम मलेशिया की एक यूनिवर्सिटी से पढ़ा है और एक अमीर परिवार से था। एक और यूजर के अनुसार, ढाका हमलों का दूसरा हमलावर सत्‍ताधारी पार्टी के एक नेता का बेटा है। सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा है कि निबरास बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ भी डांस कर चुका है। उधर, फेसबुक पर निबरास इस्‍लाम नाम की प्रोफाइल को डिएक्टिवेट कर दिया गया है। लेकिन इससे पहले कई लोगों ने प्रोफाइल के अलग-अलग हिस्‍सों का स्‍क्रीनशॉट लिया था जिसे वे शेयर कर रहे हैं।  हम इन दावों की सत्‍यता की पुष्टि नहीं करते हैं।

इस स्‍क्रीनशॉट को शेयर करके दावा किया गया है कि‍ निबरास श्रद्धा कपूर से भी मिल चुका है।