आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना और भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर को हार्ट अटैक आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मसूद अजहर अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा था और यहीं पर उसे दिल का दौरा पड़ा। उसे इलाज के लिए पाकिस्तान लाया गया है। मसूद अजहर को स्पेशल एंबुलेंस से अफगानिस्तान के गोरबाज के रास्ते पाकिस्तान लाया गया है।
कराची के आर्मी अस्पताल में भर्ती मसूद अजहर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मसूद अजहर को कराची के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा अस्पताल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कहा जा रहा है कि मसूद अजहर की तबीयत ठीक नहीं होती है तो उसे रावलपिंडी या फिर इस्लामाबाद के बड़े अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
मसूद अजहर 2019 में पुलवामा में आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। मसूद अजहर को 2019 में ही यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल ने ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित किया था। 2022 में पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा था कि मसूद अजहर अफगानिस्तान से भाग गया है। हालांकि कई बार ऐसी खबरें सामने आती रही कि मसूद अजहर पाकिस्तान से ही अपनी गतिविधियों को संचालित कर रहा है।
IC-814: अमृतसर में विमान के टायर उड़ाना चाहते थे तब के DGP, CM नहीं चाहते थे कोई भी खूनखराबा
संसद हमले का है मास्टरमाइंड
मसूद अजहर पर 2001 में भारतीय संसद पर हुए आतंकवादी हमले की साजिश रचने का भी आरोप है। पहले वह भारत की ही जेल में बंद था। वर्ष 1999 में इंडियन एयरलाइंस की उड़ान हाइ जैक कर ली गई थी और बंधकों की रिहाई के बदले उसे छोड़ा गया था। साल 1968 में जन्में आतंकी मसूद अजहर ने पाकिस्तान में बैठकर कई भारत विरोध गतिविधियों को अंजाम दिया है। अजहर के आतंकी संगठन ने भारत ही नहीं बल्कि इंग्लैंड, अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में आतंकी वारदाताओं को अंजाम दिया है।
पुलवामा के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सीएनएन को दिये इंटरव्यू में कहा था कि जैश प्रमुख अजहर पाकिस्तान में है और उसकी सेहत बहुत खराब है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत ठोस सबूत पेश करे तो पाक सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।कुरैशी ने कहा था, ‘‘वह मेरी जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में है। वह इतना बीमार है कि अपने घर से नहीं निकल सकता।’’