पाकिस्‍तान के खैबरपख्‍तूनवा प्रांत में बाचा खान यूनिवर्सिटी पर बुधवार को हुए हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन खत्‍म हो चुका है। पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक सभी आतं‍की ढेर हो चुके हैं। गोलीबारी में कुल 21 लोग मारे गए हैं। हमले की ज‍िम्‍मेदारी तहरीक ए तालिबान ने ली है।

बता दें कि हमले के वक्‍त यूनिवर्सिटी में खान अब्‍दुल गफ्फार खान की पुण्‍यतिथि के अवसर पर मुशायरा चल रहा था। इस दौरान 700 छात्र और स्‍टूडेंट्स वहां मौजूद थे।

READ ALSO: 

Bacha Khan University attack की आंखोंदेखी: पिस्‍टल थामे आतंकियों से मोर्चा लेते शहीद हुआ केमेस्‍ट्री लेक्‍चरर

Live updates:

मरने वालों की संख्‍या 21 हुई।

समाचार एजेंसियों के अनुसार सेना ने ऑपरेशन खत्‍म किया।

निर्दोष नागरिकों और छात्रों को मारने वालाें का कोई धर्म नहीं: नवाज शरीफ

पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का बयान- कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी।

एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून ने कहा- तहरीक ए तालिबान पा‍किस्‍तान ने हमले की जिम्‍मेदारी ली।

आसपास के इलाकों के शैक्षणिक संस्‍थानों को खाली करा लिया गया है।

हमले के बाद कमांडो मौके पर पहुंच गए।

पाकिस्‍तान पुलिस के अनुसार दो आतंकी मारे जा चुके हैं।

पाकिस्‍तान के न्‍यूज चैनल डॉन के अनुसार बचाए गए एक छात्र ने बताया कि आतंकियों ने 60 से 70 छात्रों के सिर में गोली मार दी।

आतंकियों ने गोलीबारी की और एक लेक्‍चरर की हत्‍या कर दी।

Read Also:

Terror Attack in Pakistan: मुशायरे के दौरान गूंजी धमाकों और फायरिंग की आवाजें, पसरा मातम