पाकिस्तान के खैबरपख्तूनवा प्रांत में बाचा खान यूनिवर्सिटी पर बुधवार को हुए हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन खत्म हो चुका है। पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक सभी आतंकी ढेर हो चुके हैं। गोलीबारी में कुल 21 लोग मारे गए हैं। हमले की जिम्मेदारी तहरीक ए तालिबान ने ली है।
बता दें कि हमले के वक्त यूनिवर्सिटी में खान अब्दुल गफ्फार खान की पुण्यतिथि के अवसर पर मुशायरा चल रहा था। इस दौरान 700 छात्र और स्टूडेंट्स वहां मौजूद थे।
READ ALSO:
Live updates:
मरने वालों की संख्या 21 हुई।
समाचार एजेंसियों के अनुसार सेना ने ऑपरेशन खत्म किया।
BREAKING..Twenty feared killed and 50 injured in #BachaKhanUniversity attack, 12 terrorists inside varsity: KP Minister Mushtaq
— Mubashir Zaidi (@Xadeejournalist) January 20, 2016
अधिकारियों का कहना है कि हमले में कम से कम 20 लाेग मारे जा चुके हैं।
#BachaKhanUniversity in Pakistan under attack, 4 terrorists killed so far (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/nUOHGK901j — ANI (@ANI_news) January 20, 2016
यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग और छत पर सेना मौजूद। पाक सेना ने कहा- चार आतंकी मारे गए। पाकिस्तान सेना ने माेर्चा संभाला। हैलीकॉप्टर से की जा रही निगरानी। चश्मदीदों का दावा- चार से पांच आतंकी यूनिवर्सिटी में दाखिल हुए
Those who kill innocent students and civilians have no religion: Pakistan PM Nawaz Sharif #BachaKhanUniversity — ANI (@ANI_news) January 20, 2016
निर्दोष नागरिकों और छात्रों को मारने वालाें का कोई धर्म नहीं: नवाज शरीफ
पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का बयान- कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कहा- तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली।
आसपास के इलाकों के शैक्षणिक संस्थानों को खाली करा लिया गया है।
हमले के बाद कमांडो मौके पर पहुंच गए।
पाकिस्तान पुलिस के अनुसार दो आतंकी मारे जा चुके हैं।
पाकिस्तान के न्यूज चैनल डॉन के अनुसार बचाए गए एक छात्र ने बताया कि आतंकियों ने 60 से 70 छात्रों के सिर में गोली मार दी।
आतंकियों ने गोलीबारी की और एक लेक्चरर की हत्या कर दी।
Read Also:
Terror Attack in Pakistan: मुशायरे के दौरान गूंजी धमाकों और फायरिंग की आवाजें, पसरा मातम